आगरा। आगरा फोर्ट स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर लगी लिफ्ट में शुक्रवार को एक मासूम फंस गया। बच्चा करीब एक घंटे तक लिफ्ट में फंसा रहा। इस घटना की जानकारी होते ही रेलवे में हड़कंप मच गया। रेलवे अधिकारी,आरपीएफ, और जीआरपी मौके पर पहुंच गई। काफी मसक्कत के बाद बच्चे को सकुशल लिफ्ट से बाहर निकाला जा सका।
आगरा फोर्ट स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर लगी लिफ्ट से एक बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर वहाँ से गुजर रहे लोगो ने इसकी सूचना रेलवे पुलिस को दी। बच्चे के फंसे होने की सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ माइक पर पहुँच गयी। बच्चे के लिफ्ट में फंस जाने की सूचना रेलवे अधिकारियों को दी गयी। तो रेलवे इंजीनयर भी मौके पर पहुँच गए। काफी मशक्कत के बाद इंजीनियर लिफ्ट खोल सके और बच्चे को बाहर निकाला गया।
बच्चे से पूछताछ कक गयी तो उसने अपना घर यमुना ब्रिज स्टेशन के पास बताया। उसका कहना था कि वो अपने दोस्तों के साथ आया था। लिफ्ट देखी तो उसमें एक आंटी के साथ सवार हो गया। आंटी के उतरने पर लिफ्ट बंद हो गयी और चली ही नही। रेलवे पुलिस ने बच्चे के परिजन को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया है।