Home » पुत्रवधू के कमरे में घुसने से रोका तो आरोपी युवक ने बुजुर्ग के पेट में मारी लात, मौत होने से मचा कोहराम

पुत्रवधू के कमरे में घुसने से रोका तो आरोपी युवक ने बुजुर्ग के पेट में मारी लात, मौत होने से मचा कोहराम

by admin
When prevented from entering the daughter-in-law's room, the accused youth kicked the elder in the stomach, there was uproar due to death

आगरा के थाना शमसाबाद अंतर्गत गांव इकलासपुरा में सोमवार देर रात एक युवक पड़ोसी को पुत्रवधू के कमरे में घुसने रोकने पर उसने मारपीट कर दी। आरोपी युवक बुजुर्ग के पेट में लात मारकर भाग गया। गंभीर हालत में बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां बुजुर्ग की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। बुजुर्ग का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बुजुर्ग के बेटे ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है।

शमसाबाद के गांव इकलास पुरा निवासी बबलू के अनुसार, सोमवार रात उनके पिता रामखिलाड़ी और पूरा परिवार घर में सो रहा था। रात करीब एक बजे गांव का ही युवक श्यामू घर में कूद आया। वो उनके छोटे भाई मनीष की पत्नी के कमरे में घुसने की कोशिश कर रहा था। दरवाजे पर आहट होने के कारण उसकी नींद टूट गई। इस पर उसने श्यामू को टोका और कमरे में घुसने से रोका। इस पर आरोपी श्यामू ने उससे मारपीट शुरू कर दी। आवाज सुनकर बबलू के पिता रामखिलाड़ी भी जाग गए। रामखिलाड़ी ने अपने बेटे बबलू को बचाने का प्रयास किया। इसी बीच आरोपी ने रामखिलाड़ी के पेट में लात मार दी। इससे रामखिलाड़ी बेहोश होकर गिर पडे़।

पिता के बेहोश होने पर बबलू उन्हें संभालने लगा। इसी बीच मौका पाकर आरोपी श्यामू भाग निकला। घरवाले रामखिलाड़ी को हास्पीटल लेकर पहुंचे। उपचार के दौरान घायल रामखिलाड़ी की मौत हो गई। सूचना पर सुबह अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। थानाध्यक्ष शमसाबाद आनंदवीर ने बताया कि मृतक के बेटे बबलू ने तहरीर दी है। इसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आरोपी घर से फरार है। उसको पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

मून ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें –

https://chat.whatsapp.com/K7TYmtMzREv5Os7R2Lgzy8

Related Articles