आगरा। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार की सुबह सांसद रामशंकर कठेरिया के निवास पर चाय पर चर्चा करने पहुंचे थे। इस चाय पर चर्चा करने के लिए सांसद के निवास पर शहर के जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ चिकित्सक, समाजसेवी के अलावा शहर भर के प्रबुद्धजन शामिल थे।
तकरीबन डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों की मुलाकात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हुई। सीधे हाथ में चाय का प्याला चेहरे पर मुस्कान और भगवा कपड़े धारण करें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बारी-बारी से नाम और परिचय जान रहे थे। मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए एक टीम और विशेष रुप से कार्य कर रही थी।
ये टीम थी सांसद रामशंकर कठेरिया की पत्नी मृदुला कठेरिया की हमजोली की। महिला टीम ने योगी आदित्यनाथ का सांसद निवास पर जोरदार स्वागत किया।
महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने आगरा में नारी सुरक्षा पर बातचीत की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं से बातचीत और मुलाकात के बाद महिलाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा था।