आगरा। आगरा में दो बीजेपी के कद्दावरों के बीच रार खुलकर सामने आ गई। एक तरफ आगरा शहर के सांसद और एससी आयोग के चेयरमैन प्रोफेसर रामशंकर कठेरिया हैं तो दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल हैं। खुले मंच से दोनों बीजेपी के कद्दावर एक दूसरे के लिए जहर उगल रहे हैं और चुनावी मैदान में ताल भी ठोक रहे हैं। दो कद्दावरों के बीच जुबानी जंग बीजेपी नेताओं के लिए चर्चा का विषय बनी हुई है। इतना ही नहीं बीजेपी के गद्दारों के अपने अपने खेमे भी बढ़ चुके हैं।
बताते चलें कि हाल ही में जलेसर पाल बघेल समाज के सम्मेलन को संबोधित करते हुए सांसद रामशंकर कठेरिया और जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश बघेल ने प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल पर निशाना साधते हुए उन्हें आड़े हाथों लिया था। लेकिन अब बीजेपी के दो कद्दावर नेता प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल और प्रोफ़ेसर रामशंकर कठेरिया की लड़ाई में विधायक जगन प्रसाद गर्ग भी कूद गए हैं और विधायक जगन प्रसाद गर्ग इस समय प्रोफ़ेसर रामशंकर कठेरिया का नहीं प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल का साथ दे रहे हैं।
मीडिया से बात करते हुए विधायक जगन प्रसाद गर्ग ने साफ कहा कि यह लड़ाई सच की है। रामशंकर कठेरिया ने ना बघेल समाज को प्रमाण पत्र न देने के लिए वकालत की और आयोग से प्रमाण पत्र भी नहीं मांगा। मगर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ने प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल और पाल बघेल समाज को एससी का सर्टिफिकेट देकर पाल बघेल समाज के लिए बड़ा काम किया है।
विधायक जगन प्रसाद गर्ग ने तो यहां तक कहा कि यह लड़ाई आगरा लोकसभा टिकट की दावेदारी की है और उसमें दावा करना भी चाहिए। प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल आगरा शहरी लोकसभा सीट से दावा कर रहे हैं इसीलिए रामशंकर जहर उगल रहे हैं।