Home » गठबंधन पर क्या बोले डिप्टी सीएम

गठबंधन पर क्या बोले डिप्टी सीएम

by pawan sharma

आगरा। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा रविवार को आगरा आए। उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के ताजनगरी आगरा में कई कार्यक्रम थे। जिनमें से उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा महापौर नवीन जैन के निवास पर भी पहुंचे। महापौर नवीन जैन के निवास पर स्वल्पाहार और परिवार के लोगों से बातचीत के बाद यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने मून ब्रेकिंग से बातचीत की ।

मून ब्रेकिंग से बातचीत में यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बसपा के गठबंधन पर भी जमकर बोले । यूपी में माया और अखिलेश के गठबंधन पर बोलते हुए डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि यह वो वाली खिचड़ी है जिससे बदहजमी हो जाती है। यानी डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि दो विपरीत विचारधाराओं का समागम है । सपा और बसपा का कार्यकर्ता निरउत्साहित है और उसकी आस केवल बीजेपी की ओर है । उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने गठबंधन पर बोलते हुए कहा कि 1 साल पहले भी उत्तर प्रदेश के नौजवानों और दो दलों के बीच समझौता हुआ था। और वह दो दल बुरी तरीके से पराजित हुए थे। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ताओं की दम पर सरकार बनाएगी और अब 73 की जगह 74 सीटें होंगी।

कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद के बयान पर भी डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी। गुलाम नबी आजाद के बयान पर बोलते हुए डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि वह चाहे तो यूपी नहीं बल्कि पूरे देश में चुनाव लड़ाए यह उनका अधिकार बनता है। मगर पिछली बार केवल कांग्रेस की दो सीटें ही आई थी।

Related Articles

Leave a Comment