Home » आर्थिक मंदी के सवाल पर क्या बोले कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, जानिए

आर्थिक मंदी के सवाल पर क्या बोले कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, जानिए

by admin

आगरा। रविवार को प्रदेश सरकार के वित्त एवं स्वास्थ्य, शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने आगरा आये और सर्किट हाउस में पत्रकारों से रूबरू हुए। पत्रकार वार्ता के दौरान देश में आर्थिक मंदी लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि देश में आर्थिक मंदी नहीं बल्कि सुस्ती का दौर चल रहा है। इस सुस्ती को दूर करने के लिए केंद्र सरकार ने व्यापारियों के हित मे एक नया अध्यादेश जारी किया है। इस नए अध्यादेश से कारपोरेट सेक्टर पर पड़ने वाला टैक्स का बोझ कम हुआ है जिसका फायदा छोटे व्यापारियों को अधिक मिल रहा है।

पत्रकार वार्ता के दौरान कबीना मंत्री सुरेश खन्ना कहा कि मोदी के कार्यकाल में विकास दर 4.8 फीसदी से बढ़कर 7.8 फीसदी तक पहुंच गई। औद्योगिक विकास के लिए सरकार टैक्स में काफी राहत दे रही है जिससे व्यापार तो बढ़ ही रहा है वहीं शेयर मार्केट में भी काफी उछाल आ रहा है। केंद्र सरकार की ओर से इन्वेस्ट रो के लिए सिंगल विंडो की व्यवस्था की गई है जिसके माध्यम से भारत में नए रोजगार वह फैक्ट्री लगाने के लिए इन्वेस्टर को ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता।

मोदी सरकार में आलम यह हो चुका है कि अब इन्वेस्टर्स अन्य देशों की अपेक्षा भारत में पैसा इन्वेस्ट करने में ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं। इसका कारण यह भी है कि मोदी सरकार की ओर से कॉरपोरेट टैक्स में रियायतें दी गई हैं। अब इन्वेस्टर्स चाइना की अपेक्षा भारत को पहली प्राथमिकता दी रहा है। चीन में भी कॉरपोरेट टैक्स 25% के आसपास है और उतना ही अब भारत में भी लिया जा रहा है।

इस दौरान पत्रकारों ने प्रदेश की बदहाल चिकित्सा व्यवस्था को लेकर कई सवाल किए तो उनका कहना था कि इस क्षेत्र में काफी कमियां है और इन कमियों को दूर करने के लिए कई नए मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं।
 
पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ने स्वच्छता को लेकर भी अपनी विचार रखे। उनका कहना था कि महात्मा गांधी के बाद अगर किसी प्रधानमंत्री ने स्वच्छता को जन आंदोलन बनाया है तो वह नरेंद्र मोदी हैं। उन्होंने आम जनमानस को इस अभियान से जोड़ कर यह जता दिया कि स्वच्छता कितनी जरूरी है। अगर देश स्वच्छ होगा तो इसका संदेश पूरे विश्व में जाएगा फायदा देशवासियों को मिलेगा।

पत्रकार वार्ता से पूर्व वित्त एवं स्वास्थ्य, शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने सर्किट हाउस में शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक ली।

Related Articles

Leave a Comment