Home » ब्लैक कटआउट ड्रेस पहनकर उर्फी जावेद ने फिर मचाया तहलका, सोशल मीडिया पर वायरल

ब्लैक कटआउट ड्रेस पहनकर उर्फी जावेद ने फिर मचाया तहलका, सोशल मीडिया पर वायरल

by admin
Wearing a black cutout dress, Urfi Javed created panic again, viral on social media

बिग बॉस ओटीटी फेम (Big Boss OTT Fame) उर्फी जावेद (Urfi Javed) अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी ड्रेसेज से तहलका मचाती रहती हैं। अभी हाल में उर्फी जावेद एक कटआउट ब्लैक ड्रेस पहन कर मुंबई में आउटिंग पर पहुंचीं जहां उनके साथ फोटो खिंचवाने वालों की भीड़ लग गई।

Wearing a black cutout dress, Urfi Javed created panic again, viral on social media

उर्फी जावेद जब घर से निकलती हैं, तो उनकी ड्रेस में कुछ न कुछ तो ऐसा होता है, जो उनके फैंस को उनकी ओर आकर्षित कर देता है। वह कभी ब्रालेट में नजर आती हैं, तो कभी शर्ट पैटर्न से बनी ड्रेस में मीडिया की सुर्खियां बटोर लेती हैं। सच तो ये है कि उनका यह फैशन सेंस Bigg Boss OTT के समय ही चर्चाओं में रहा है।

Wearing a black cutout dress, Urfi Javed created panic again, viral on social media

बताते चलें कि उर्फी जावेद ने जो ब्लैक कटआउट ड्रेस कैरी की हुई थी जिसमें फ्रंंट पर कटआउट थे, उनकी यह ड्रेस केंडला जेन्नर (Kendall Jenner) की ड्रेस से इंस्पायर है। Kendall Jenner ने हाल में एक फंक्शन में ब्लैक कटआउट की यह ड्रेस कैरी की थी।

Related Articles