आगरा। मंगलवार को पूरे शहरवासियों की होली खिलाने के बाद बुधवार को ताजनगरी में आगरा पुलिस में होली मिलन समारोह का आयोजन किया। आगरा पुलिस का होली मिलन समारोह आगरा पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर आयोजित किया गया था। आगरा पुलिस द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में जिले भर के थानेदार, क्षेत्र अधिकारियों और जिले के सभी पुलिस अधिकारियों को आमंत्रित किया गया था। इस मौके पर एसएसपी आगरा बबलू कुमार होली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे थे। होली मिलन समारोह का नजारा वास्तव में देखने लायक था।
एसपी सिटी आगरा रोहन पी बोत्रे ने बताया कि मंगलवार को जब पूरे शहर में होली मनाई जा रही थी। उस मौके पर जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया। कहीं सांप्रदायिक सौहार्द ना बिगड़े और होली पूरे प्रेम और सौहार्द के साथ मने, इसलिए पुलिस बल ने पूरी मेहनत की थी। मगर आगरा की सुरक्षा की कमान संभालने वाली पुलिस को दूसरे दिन होली मनाने का मौका दिया गया है।
आगरा पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में आगरा पुलिस के होली मिलन समारोह का नजारा कुछ ऐसा था कि नए रंगरूट पुलिस अधिकारियों के साथ में पहले अबीर गुलाल और ढोल नगाड़ों पर नाच रहे थे तो उसके बाद कपड़ाफाड़ होली और कीचड़ की होली का नजारा भी यहां बखूबी देखने को मिल रहा था। जब तक सूरज चांद रहेगा, एसएसपी का नाम रहेगा, एसएसपी आगरा जिंदाबाद जिंदाबाद के नारे आगरा पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में सुनाई दे रहे थे। जिले के पुलिस कप्तान रंगरूटों के कंधे पर बैठे थे और गुलाब की माला के साथ में नारेबाजी की जा रही थी। पहले पूरे सम्मान के साथ एसएसपी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं और उसके बाद नए रंगरूटों ने एसएसपी आगरा को कीचड़ में गिरा दिया और कपड़े तक फाड़ डाले।
इस होली मिलन समारोह में शायद ही कोई पुलिस अधिकारी, कर्मचारी ऐसा बचा हो जिसके तन पर कपड़ा हो यानी सभी के कपड़े फाड़ दिए गए थे, चाहे मीडिया कर्मी क्यों न हो। फायर ब्रिगेड में रंग भर के पानी की बौछारें सभी के ऊपर डाली जा रही थी। इस दौरान खानपान की व्यवस्था की गई थी। तकरीबन 4 घंटे तक चले इस होली मिलन समारोह में जिले के सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने जमकर होली खेली।