आगरा जनपद के थाना जैतपुर क्षेत्र के अंतर्गत गांव फतेहपुरा से हत्या के मामले में वांछित वारंटी को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार थाना जैतपुर क्षेत्र के अंतर्गत गांव फतेहपुरा निवासी संजीव शर्मा पुत्र स्वर्गीय लाल जी शर्मा ने करीब 11 वर्ष पूर्व अपने भाई की पत्नी की हत्या के मामले में धारा 302 आईपीसी के तहत जैतपुर थाना में मुकदमा दर्ज हुआ था। हत्या के मामले में आरोपी वांछित फरार चल रहा था। माननीय न्यायालय में पेश नहीं होने पर आरोपी के खिलाफ वारंट जारी होने और कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर हत्या के आरोप मे वांछित वारंटी संजीव शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। जहां जैतपुर पुलिस ने पकड़े गए वारंटी आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर कार्रवाई की है।
रिपोर्टर। नीरज परिहार तहसील बाह आगरा