Home आगरा वायु अफसर कमांडिंग-इन-चीफ मध्य वायु कमान मुख्यालय भावासे का वायु सेना स्टेशन आगरा में दौरा

वायु अफसर कमांडिंग-इन-चीफ मध्य वायु कमान मुख्यालय भावासे का वायु सेना स्टेशन आगरा में दौरा

by admin

एयर मार्शल एपी सिंह अति विशिष्ट सेवा मेडल वायु अफसर कमांडिंग-इन-चीफ मध्य वायु कमान मुख्यालय भारतीय वायु सेना एवं सरिता सिंह अध्यक्ष वायुसेना परिवार कल्याण संघ (क्षेत्रीय) ने 31 अक्टूबर 2022 को वायुसेना स्टेशन आगरा का तीन दिवसीय निरीक्षण दौरा किया। एयर कमोडोर एस के वर्मा विशिष्ट सेवा मेडल, वायु अफसर कमांडिंग वायु सेना स्टेशन आगरा एवं अलका वर्मा अध्यक्ष वायु सेना परिवार कल्याण संघ (स्थानीय) ने उनका स्वागत किया।

एयर मार्शल के सम्मान में शानदार गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। उन्होंने स्टेशन एवं इसके अधीन विभिन्न यूनिटों में कार्यरत कार्मिकों से बातचीत की। इसी के साथ उन्होंने वायुसेना स्टेशन आगरा जोकि एक महत्वपूर्ण एयरबेस है, वहाँ की संक्रियात्मक अनुरक्षणात्मक एवं प्रशासनिक तैयारियों का निरीक्षण भी किया।

सरिता सिंह अध्यक्ष वायु सेना परिवार कल्याण संघ (क्षेत्रीय) ने वायु सेना स्टेशन आगरा द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी परियोजनाओं के साथ-साथ शैक्षणिक संस्थान उम्मीद विद्याकिरन का भी दौरा किया। एवं वायुसेना कार्मिकों की पत्नियों (संगिनियों) से बातचीत की। उन्होंने वायु सेना स्टेशन आगरा में वायु सेना परिवार कल्याण संघ द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की प्रशंसा की l

Related Articles

Leave a Comment

%d bloggers like this: