आगरा। मंटोला थाना क्षेत्र के ढोली खार में दीवार को लेकर हुए विवाद का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल हो रहा यह वीडियो एक मिनट से ऊपर का है जिसमे साफ दिखाई दे रहा है कि दीवार को लेकर पहले कैसे दबंगो ने युवक को पीटा और फिर अपनी दहशत कायम रखने के लिए घर से तमंचा निकाल कर ले आया और सरेराह फायरिंग कर दी। फायरिंग करने के बाद आरोपी तमंचा पकड़कर काफी देर तक सड़क पर ही घूमता रहा।
आपको बताते चले कि दो दिन पहले मंटोला थाना क्षेत्र के ढोलीखार में दीवार को लेकर चचेरे भाईयों में विवाद हुआ था और दबंगो ने सगे भाइयों जमील उद्दीन और नसीरुद्दीन को गोली मार दी थी। दोनों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया है जहाँ उनका इलाज अभी भी चल रहा है।
इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस की दिक्कते भी कम हो गयी है। इस वीडियो के साफ है कि पहले किस तरह से युवकों की पिटाई की गई और फिर तमंचे से गोली मार दी गयी। इस वीडियो के माध्यम से पुलिस आरोपियों पर कठोर कार्यवाही कर सकती है।