Home » शातिर अभियुक्त अमित तोमर को पुलिस ने किया गिरफ़्तार, कई मुकदमों था वांछित

शातिर अभियुक्त अमित तोमर को पुलिस ने किया गिरफ़्तार, कई मुकदमों था वांछित

by admin

आगरा। पिछले दिनों अवैध तमंचे से फायरिंग करके लोगों में भय व्याप्त कर अपना रुतबा दिखाने का प्रयास करने वाले अभियुक्त अमित तोमर को मंसुखपुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान अभियुक्त से एक जिंदा कारतूस, तमंचा और चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।

थाना पुलिस ने बताया कि अभियुक्त अमित तोमर शातिर अपराधी है। हाल ही में क्षेत्र में अपना रुतबा दिखाने और लोगों में अपना भय व्याप्त करने के लिए फायरिंग की थी और फरार हो गया था। पुलिस ने बताया कि इसका आपराधिक इतिहास भी खंगाला गया है। अभियुक्त अमित में अपने साथी पवन माहौर पुत्र किरण सिंह निवासी 16 फाटक थाना सदर बाजार के साथ मिलकर तीन चार वर्ष पहले हाथरस कोतवाली क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इसी मोटरसाइकिल पर एक फर्जी नंबर प्लेट चलाकर चला रहे थे। इस संबंध में कोतवाली हाथरस में मुकदमा दर्ज है। इस कार्यवाही के दौरान चोरी की तीन मोटरसाइकिल और जमा तलाशी में मास्टर चाबी मिली है जिसके माध्यम से मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।

शातिर अभियुक्त के विरुद्ध आगरा जनपद के विभिन्न थानों में घरों में चोरी और वाहन चोरी एवं लूट के लगभग 10 मुकदमे पंजीकृत हैं। अभियुक्त थाना बयाना राजस्थान से भी जेल जा चुका है। शातिर बदमाश का एक संगठित गिरोह है जो आगरा जनपद व आस पास के जिलों में चोरी की वारदात को अंजाम देता है। पुलिस ने बताया कि शातिर अभियुक्त से तीन मोटरसाइकिल एक सीएमपी व एक जिंदा कारतूस 315 बोर का और एक मास्टर चाबी बरामद की है। अभियुक्त के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है।

Related Articles