आगरा। थाना एत्मादपुर के बरहन तिराहे पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक युवक ने रंगबाजी के चलते दूसरे युवक को जमकर पीटना शुरू कर दिया। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और तिराहे पर जाम की स्थिति बन गयी। झगड़े को बढ़ता देख पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर एक सिपाही पहुँचा लेकिन अपने आप को अकेला देख रंगबाजी के विवाद में नही पड़ा और सिपाही के सामने ही दबंग युवक दूसरे युवक को पीटता रहा।
रंगबाजी के यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहे है। सोशल मीडिया पर एक नही बल्कि चार वीडियो वायरल हो रहे है। जिसमें से एक वीडियो तो पुलिस के सामने झगड़ा करते हुए है।
इस पूरे घटनाक्रम को देखते हुए क्षेत्रीय लोगों ने साहस दिखाया और रंगबाज युवक को पकड़ लिया। लोगों ने फिर इस युवक की जमकर पिटाई लगाई। इस बीच थाने को सूचना देने पर थाने का फ़ोर्स मौके पर पहुँच गया। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को मौके से पकड़ा और थाने ले गयी।
क्षेत्रीय लोगों का कहना था कि आये दिन इस तरह के मामले सामने आते है लेकिन पुलिस की गश्त न होने से रंगबाजी के झगड़े बढ़ रहे हैं।