Agra. जलभराव की समस्या के निदान के लिए पिछले 2 दिनों से बाह बिजली रोड पर चल रहे धरना प्रदर्शन के दौरान जिला प्रशासन की ओर से कोई कार्यवाही ना होने पर कांग्रेस पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज दीक्षित और ग्रामीणों का आक्रोश फूट गया। मंगलवार को कांग्रेस पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज दीक्षित के नेतृत्व में क्षेत्रीय लोगों ने बाह तहसील की ओर कूच किया। तहसील मार्ग पर जमकर प्रदर्शन किया गया और तहसील के गेट को पूरी तरह से बंद कर वहीं धरने पर बैठ गए।
तहसील गेट पर प्रदर्शन और तहसील के गेट को बंद किए जाने की सूचना से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर उपजिलाधिकारी बाह पहुँच गए। उन्होंने पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज दीक्षित और ग्रामीणों से वार्ता की और उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया, साथ ही दो दिनों में समस्या का समाधान कराने का आश्वासन देकर ग्रामीणों का धरना खत्म कराया।
बाह बिजली रोड पर जलभराव के कारण पिछले दो दिनों से धरना चल रहा है। दो दिनों से इस धरने के दौरान कोई सुनवाई न होने से आक्रोशित दुकानदारों ने दुकानें बंद की और क्षेत्रीय लोगों के साथ प्रदर्शन करने लगे। देखते ही देखते लोगों का प्रदर्शन उग्र होने लगा और फिर तहसील के गेट पर पहुँच कर उसे बंद कर दिया और गेट पर ही धरना शुरू कर दिया।
पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज दीक्षित ने बताया कि कई वर्षों से इस समस्या को लेकर लगभग 50 गांव के ग्रामीण परेशान हैं। मुख्य मार्ग पर पानी भरा होने के कारण आए दिन आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है लेकिन प्रशासन को यह समस्या दिखाई नही देती। बाह ब्लाक अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल आया और इस समस्या के समाधान के लिए 2 महीने का समय मांगा है, उन्होंने भी स्वीकार किया समस्या विकट है।
ग्रामीणों ने कहा कि इस समस्या के समाधान तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा। ग्रामीणों की समस्या का जो भी समाधान करेगा आगामी पंचायत चुनाव में ग्रामीण उसी को सपोर्ट करेंगे।