
आगरा। जिला मुख्यालय आगरा पर ज्ञापन देते शिवसैनिकों ने जनगणना में अल्पसंख्यकों की बढ़ती जनसंख्या और हिंदुओं की घटती जनसंख्या को लेकर जिला प्रशासन आगरा को ज्ञापन सौंपा। शिवसेना आगरा के जिला प्रमुख वीनू लवानिया के नेतृत्व में दर्जनों शिवसैनिकों ने पहले जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और उसके बाद जिला प्रशासन आगरा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के जरिए शिवसैनिकों ने जिला प्रशासन से मांग की कि हम दो हमारे दो का पालन कराने के लिए जिला प्रशासन अल्पसंख्यकों पर दो संतान पैदा करने के लिए कानून लागू करें। जिला प्रशासन आगरा के जरिए शिवसैनिकों ने यह ज्ञापन उत्तर प्रदेश सरकार के नाम संबोधित किया है।
जिला मुख्यालय पर ज्ञापन देते शिवसैनिक लगातार जय भवानी जय शिवाजी का नारा लगाते हुए प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शन करने वाले शिवसेनिको में शामिल जिला प्रमुख शिवसेना के वीनू लवानिया का कहना था कि प्रदेश में 2 तरीके के कानून क्यों। जनसंख्या में अल्पसंख्यक समुदाय की बढ़ोतरी है जबकि हिंदुओं की जनसंख्या कम दर्शाई गई है। यही वजह है कि आज उत्तर प्रदेश में हिंदुओं की संख्या कम है। वीनू लवानिया ने जिला प्रशासन से मांग की है कि कानून सबके लिए बराबर हो। जिसके लिए हम दो हमारे दो का पालन कराया जाए।
जिला प्रशासन ने शिवसेना का ज्ञापन ले लिया है और इस ज्ञापन को उत्तर प्रदेश सरकार को पहुंचाए जाने की भी बात कही है। फिलहाल शिवसैनिकों ने साफ कर दिया है कि अगर उनकी बात नहीं मानी गई तो आने वाले दिनों में शिवसेना उग्र प्रदर्शन करने को बाध्य होगी।
Be the first to comment