Home » ग्रामीणों ने लगाया चंबल नहर में कम पानी छोड़ने का आरोप,फसलें सूखने से किसान परेशान

ग्रामीणों ने लगाया चंबल नहर में कम पानी छोड़ने का आरोप,फसलें सूखने से किसान परेशान

by admin
Villagers accused of leaving less water in Chambal canal, farmers upset due to drying of crops

आगरा जनपद के कस्बा पिनाहट की चंबल नहर का पानी माइनर में नहीं पहुंचने से किसान परेशान है। जिसके कारण किसानों की फसलें सूखने के कगार पर हैं। फसलों में नुकसान की आशंका जताते हुए माइनर में पानी बढ़ाए जाने की मांग की है।

आपको बता दें कस्बा पिनाहट सटी चंबल नदी घाट से चंबल नहर डाल परियोजना से पिनाहट, बाह, जैतपुर, इटावा तक की सैकडों हेक्टेयर किसानों की भूमि की सिंचाई होती है। मगर नहर विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते चंबल नहर में कम मात्रा में पानी छोड़ने के कारण माइनरों में पानी नहीं पहुंचने से किसानों की खेतों में खड़ी फसलों की सिंचाई नहीं हो पा रही है। किसानों की गेहूं सहित अन्य फसलें सूखने के कगार पर हैं, जिसको लेकर किसानों ने भारी नुकसान की आशंका जताई है।


वहीं करीब एक माह से विप्रावली एवं अर्जुनपुरा माइनर में पानी नहीं पहुंचने से करीब दो दर्जन गांव के किसानों की सैकड़ों बीघा फसल की सिंचाई नहीं हो पा रही है।किन्तु नहर में कम पानी छोड़ने के कारण इस माइनर में पानी बहुत कम संख्या में पहुंच रहा है।जिससे किसानों को फसलों की सिचाई में भारी दिक्कत हो रही है।

किसानों का मानना है कि माइनर में पर्याप्त पानी नहीं पहुचने के कारण फसलें सूख रही हैं। किसानों की मांग है कि नहर के दोनों पम्प को चलाकर ज्यादा मात्रा में पानी छोड़ा जाए जिससे सभी माइनरों में पानी पहुंच सके और किसानों की फसलों समय से सिंचित हो सकें।बता दें कि अर्जुनपुरा माइनर में भी पानी नहीं पहुंचने से पहले सूख रही हैं।कम पानी होने से सभी माइनरों में पानी नहीं पहुंच रहा है। किसानों में धर्मेंद्र परिहार , सीताराम , वीनू परिहार , मन्ना परिहार , दुलारे , हरिओम सिंह , देवेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

Related Articles