Home » विधान सभा चुनाव 2022 : आगरा में 10 फरवरी को सभी सीटों पर होगा मतदान, 14 जनवरी से नामांकन

विधान सभा चुनाव 2022 : आगरा में 10 फरवरी को सभी सीटों पर होगा मतदान, 14 जनवरी से नामांकन

by admin
Voting in 58 seats of UP tomorrow, 2.27 crore voters will cast their votes

आगरा। आज चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। 7 चरणों में चुनाव सम्पन्न होंगे जिसमें पहले चरण में उत्तर प्रदेश के आगरा जिला सहित 58 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे।

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पहले चरण में उत्तर प्रदेश में 20 विधानसभा के चुनाव होंगे जिसमें आगरा जिला भी शामिल है। पहले चरण में आगरा के अलावा शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ हापुड़, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा और अलीगढ में चुनाव होंगे। यानी एक तरह से यूपी वेस्ट को पहले चरण में लिया गया है।

10 फरवरी को आगरा की सभी 9 विधानसभा सीट (एत्मादपुर, आगरा छावनी, आगरा दक्षिण, आगरा उत्तर, आगरा ग्रामीण, फतेहपुर सीकरी, खेरागढ़, फतेहाबाद और बाह) पर चुनाव होंगे। इसके लिए 14 जनवरी को नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 21 जनवरी तक उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे 27 जनवरी तक नाम वापसी होगी।

ऑनलाइन नामांकन कर सकेंगे दाखिल

कोरोना के बढ़ते संक्रमण और संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने इस बार ऑनलाइन नामांकन की भी सुविधा दी है। विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार अब घर बैठे भी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

Related Articles