ताजनगरी आगरा के महिला थाने के शर्मनाक वीडियो सामने आए हैं। आपको बताते चलें कि महिला थाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि महिला थाने के अंदर बीयर की कैन चारों तरफ बिखरी पड़ी है और महिला पुलिसकर्मियों और फरियादियों का आवागमन भी हो रहा है।
ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि महिला थाने के अंदर यह बीयर कौन पी रहा है और क्या महिला थाना शराबियों का अड्डा तो नहीं बन गया। मगर जिस तरीके ये वीडियो सामने आये है।कि महिला थाने के अंदर चारों तरफ बिखरी पड़ी बीयर की कैन पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठाती हैं।
महिला थाने के अंदर बिना इजाजत कोई भी नहीं घुस सकता। क्योंकि यह अपने आप में संवेदनशील होता है। अब सवाल इस बात का है कि आखिर खुलेआम महिला थाने के अंदर यहां शराबखोरी कौन कर रहा है। बरहाल कुछ भी हो मगर सोशल मीडिया पर आगरा के महिला थाने के वायरल हो रही है वीडियो से पुलिस महकमे में हड़कंप है।