Agra. आगरा के लोहामंडी क्षेत्र के जोशियन मोहल्ला में उस समय अफरा तफरी मच गई जब दो पक्षों में विवाद हुआ। इस विवाद के दौरान दोनों पक्षो की ओर से जमकर पथराव हुआ। पथराव होने से क्षेत्र के लोगों में दहशत फैल गयी। जान बचाने के लिए लोग घरों में दुबक गए। घटना की जानकारी होते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुँच गया। इस पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
घटना लोहामंडी थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। बताया जाता है कि पुरानी रंजिश को लेकर जोशियन मोहल्ले में वाल्मीकि और माहौर समाज के दो पक्ष आमने सामने आ गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग छत पर चढ़े और एक दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया, दोनों ओर से अंधाधुन्ध पत्थर बाजी होने लगी। इस घटना से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। घटना की सूचना पुलिस को हुई तो क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुँच गयी। कुछ देर में क्षेत्र छावनी बन गया