Agra. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। यह वीडियो शहर में हुए एक प्रोग्राम का है जिसमें हरियाणवी डांसर सपना चौधरी जमकर ठुमके लगा रही हैं और उनके साथ अन्य लोग भी उनके गानों पर जमकर थिरक रहे हैं। इस दौरान कोरोना की गाइडलाइन्स की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। यह सब जिला प्रशासन की नाक के नीचे हो गया और जिला प्रशासन को खबर तक नहीं लगी। अब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहे हैं तो जिला प्रशासन की भी मुश्किलें बढ़ रही हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो थाना ताजगंज क्षेत्र के KNCC का बताया जा रहा है। बीती रात KNCC में हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का प्रोग्राम हुआ। शहर में सपना चौधरी के प्रोग्राम में कोविड-19 की जमकर धज्जियां उड़ाई गयी। प्रोग्राम के दौरान सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ी और कार्यक्रम पूरी रात चलता रहा लेकिन पुलिस व प्रशासन को इस प्रोग्राम की भनक तक नहीं लगी।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस और प्रशासन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। जब कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर प्रोग्राम ऊपर रोक लगा दी गई है तो हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का यह प्रोग्राम कैसे संपन्न हो गया।