आगरा। आबकारी विभाग की नाक के नीचे अवैध शराब का गोरखधन्धा खूब फलफूल रहा है। एक तरफ कुशीनगर और सहारनपुर में जहरीली शराब से मौत के बाद पूरे प्रदेश में कोहराम मचा हुआ था तो दूसरी ओर आगरा जिले के एक कस्बे की परचून की दुकान से धड़ल्ले से अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। परचून की दुकान से अवैध रूप से शराब बेचने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह से अवैध शराब के धंधे को परचून की दुकान की आड़ में चलाया जा रहा है और लोग शराब खरीद रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने से पुलिस के होश उड़ा दिए। आनन फानन में पुलिस अधिकारियों ने अधीनस्थों को छापामार कार्यवाही के निर्देश जारी कर दिए।
तेजी से वायरल हुआ वीडियो शमशाबाद थाना क्षेत्र के लहरा पुरा का बताया जा रहा है। सूत्रों की माने तो इस गांव की परचून की दुकान पर राजस्थान से अवैध रूप से लाई जाती शराब को खपाया जाता है। हर रोज इसी तरह से राजस्थान की शराब को बेखोफ होकर बेचा जाता है।
इतना ही नही पिछले दिनों जहरीली शराब के सेवन के कारण कई लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन जिले की पुलिस और आबकारी विभाग की नींद सो रहा है। पुलिस के अलाधिकरियों ने अलर्ट जारी किया जिसके बाद एसपीआरए पूर्वी के निर्देशन में शमशाबाद, फतेहाबाद, बाह, पिनाहट सहित कई थाना अध्यक्ष को दिशा निर्देश जारी कर आबकारी टीम के साथ सर्च ऑपरेशन चलाने के निर्देश दिए है जिससे जहरीली और कच्ची शराब बेचने वालों पर चाबुक चलेगा।