Home » पिछले दो साल से धरना दे रहे किसानों ने कमिश्नर कार्यालय पर किया विरोध प्रदर्शन

पिछले दो साल से धरना दे रहे किसानों ने कमिश्नर कार्यालय पर किया विरोध प्रदर्शन

by pawan sharma

आगरा। पिछले 26 महीनों से अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे इनर रिंग रोड के पीड़ित किसानों को इंसाफ दिलाने के लिए एक बार फिर किसान नेताओं ने सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पीड़ित किसान, किसान सेवा समिति और कांग्रेस नेताओं के साथ मंडलायुक्त कार्यालय पर पहुँचे जहाँ अपनी आवाज को प्रशासन और सरकार के कानों तक पहुँचाने के लिए जमकर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारी किसान मंडलायुक्त कार्यालय के बाहर धरने पर ही बैठ गए।

किसानों के प्रदर्शन की सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुँचे और किसानों की बात को सुना। किसान नेता श्याम सिंह चाहर और कांग्रेस उपाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह ने इनररिंग रोड अधिग्रहण के पीड़ित किसानों की मांगो का ज्ञापन सौपा और मांग पत्र पर उचित कार्यवाही के साथ इनर रिंग रोड के भूमि अधिग्रहण में हुए घोटाले की सीबीआई जांच की मांग उठाई।

किसान नेता श्याम सिंह चाहर का कहना था कि ज्ञापन के माध्यम रिंग रोड भूमि अधिग्रहण की सीबीआई जांच, किसानों को दो साल देरी से भुगतान मिला। उसकी दो साल की ब्याज और 8 साल में पूरा भुगतान न होने पर उस भुगतान के चार गुना मुआवजे की मांग के साथ जिस भूमि को एडीए ने कब्जा रखा है और वो रिंग रोड भूमि अधिग्रहण में नही है, वो भूमि वापस मिलने की मांग की गई है।

प्रदर्शन के दौरान मौजूद रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि किसान की इस सरकार में किसानों की दुर्दशा हो रही है, अपने हक के लिए अन्नदाता
कई बार प्रदर्शन कर चुका है। यहां तक कि एक बार तो घुटनो के बल चलकर और लेटते हुए प्रदर्शन किया लेकिन इसके बावजूद भी कोई सुनवाई नही हुई है। आज मंडलायुक्त के नाम ज्ञापन सौप मांग पत्र पर उचित कार्यवाही की मांग की है। अगर सुनवाई नही हुई तो किसान अपने हक के लिए किसी भी हद तक जाने को मजबूर होगा।

इस मौके पर किसान नेता श्याम सिंह चाहर, कृपाल सिंह, गुड्डू चाहर, सोमवीर यादव, मुकेश पाठक, विजय बहादुर, राजवीर लवानिया, अमित फौजदार, मुकेश पाठक और कृपाल सिंह
मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment