नोरा फतेही ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें नोरा ब्लू कलर के आउटफिट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। इस वीडियो के बैकग्राउंड में म्यूजिक चल रहा है जिस पर नोरा अपनी अदाएं दिखाती नजर आईं।
https://www.instagram.com/reel/CONPwecp-Rd/?igshid=1w1py64k2mfzh
इस वीडियो के बैकग्राउंड में चल रहे सॉन्ग की लिरिक्स को नोरा ने कैप्शन में भी लिखा है, ” कॉल मी व्हेन यू वांट, कॉल मी व्हेन यू नीड, कॉल मी आउट बाय योर नेम, आई विल बी ऑन द वे लाइक” नोरा द्वारा सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक करीब 7 लाख लोग देख चुके हैं।
वहीं अगर नोरा के द्वारा शेयर किए गए पोस्ट के कमेंट बॉक्स की बात की जाए तो नोरा फतेही के फैंस ने हर्ट और फायर के इमोजी शेयर किए हैं। वहीं एंटरटेनमेंट साइट वूंपला ने नोरा फतेही के इस वीडियो को अपने ऑफिशियल अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें कैप्शन में लिखा, “नोरा जहां-जहां ग्लैम वहां वहां।” लेकिन वूंपला द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रिया आपत्तिजनक रही।