Home » मतपेटिका लूट कर भागते उपद्रवियों का वीडियो वायरल, डीएम ने सुरक्षाकर्मियों को लगाई फ़टकार

मतपेटिका लूट कर भागते उपद्रवियों का वीडियो वायरल, डीएम ने सुरक्षाकर्मियों को लगाई फ़टकार

by admin
Video of miscreants fleeing ballot box goes viral, DM accuses security personnel

Agra. फतेहाबाद क्षेत्र के रिहावली गांव में दो प्रत्याशियों के समर्थकों में हुए विवाद और उसके बाद मतपेटिका को लूटने का मामला अभी थमा भी नहीं था कि जगनेर थाना क्षेत्र के चंदसोरा गांव में उपद्रवियों ने मतपेटी लूट ली। बूथ स्थल पर उपद्रवियों ने जमकर बवाल काटा, लाठी-डंडों से लैस होकर आए उपद्रवियों ने सुरक्षाकर्मियों को खदेड़ दिया और वहां से मतपेटिकाओं को लूट कर फरार हो गए। घटना की जानकारी होते ही मौके पर जिला अधिकारी पीएन सिंह एसएसपी मुनिराज दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए। बूथ स्थल के साथ-साथ पूरे गांव में जिलाधिकारी के निर्देश पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया तो वहीँ जिलाधिकारी पी एन सिंह और एसएसपी मुनिराज ने व्यवस्था संभाल रहे सुरक्षाकर्मियों को जमकर लताड़ लगाई।

गुरुवार को हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आगरा के जिला अधिकारी पीएन सिंह और एसएसपी बबलू कुमार ने जो व्यवस्थाएं की थी वह धरी की धरी रह गई। मतदान निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से हो इसीलिए भारी संख्या में बूथ स्थलों पर पुलिस बल तैनात किया गया था लेकिन कुछ मतदान स्थल पर निष्पक्ष मतदान नहीं हो पाया। जगनेर थाना क्षेत्र के चंदसोरा गांव में उपद्रवियों ने मतदान स्थल पर लाठी डंडों के साथ जमकर बवाल काटा और उसके बाद मतपेटी को लूट कर फरार हो गए।

इस घटना को लेकर डीएम पीएन सिंह का कहना एक पक्ष ने अपने आपको हारता देख उपद्रवियों को साथ लेकर इस घटना को अंजाम दिया है। पहले तो मतदान स्थल पर भारी संख्या में लाठी-डंडों से लैस होकर उपद्रवी आए जिन्होंने जमकर बवाल काटा और फिर मतपेटिकाओं को लेकर फरार हो गए। भारी संख्या में भीड़ को देख सुरक्षाकर्मी भी कुछ नहीं कर सके। इस घटना को अंजाम देने वाले उपद्रवियों की तलाश की जा रही है। पूरे गांव में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है और पेटिकाओं को खोजने का प्रयास किया जा रहा है।

फिलहाल त्रिस्तरीय चुनाव के दौरान दो स्थानों पर मतपेटिकाओं के लूटे जाने की घटना ने जिला प्रशासन के चुनाव कराने व सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। इन घटनाओं ने साफ कर दिया है कि पंचायत चुनाव को शांति पूर्ण तरीके से कराने आगरा का जिला प्रशासन नाकाम रहा है।

Related Articles