Home » दीवानी में अफरा-तफ़री, लाइव पिटाई का वीडियो वायरल

दीवानी में अफरा-तफ़री, लाइव पिटाई का वीडियो वायरल

by admin

आगरा। आगरा दीवानी यानी न्याय का मंदिर जंग का अखाड़ा बन गया। देखते ही देखते आक्रोशित अधिवक्ताओं ने तारीख पर आई एक महिला और उसके साथी युवक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। आगरा दीवानी के न्यू आगरा थाना क्षेत्र के गेट नंबर 4 की यह घटना है।

बताया जा रहा है कि गेट नंबर 4 के पास एक महिला अपने साथ एक युवक को लेकर आई थी।आगरा दीवानी में इसकी तारीख होनी थी। तभी पता नहीं किसी बात को लेकर पुरुष अधिवक्ता और महिला के बीच में वाद विवाद हो गया। बस न्याय के मंदिर में अधिवक्ता अपनी सीमा लांघ गए। महिला और उसके साथ में आए पुरुष को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया।

पूरे घटनाक्रम के दौरान पुलिसकर्मी मूकदर्शक बनी रहे। गेट नंबर 4 पर महिला और उसके साथी युवक की वकीलों द्वारा पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। 1 मिनट 15 सेकंड के वीडियो में आप साफ़ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरीके से वकील महिला और उसके साथी युवक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा जा रहा है। पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने हैं और आगरा दीवानी गेट नंबर 4 पर चीख पुकार और अफरा-तफरी का माहौल है।

Related Articles

Leave a Comment