Home » लूट में वांछित चल रहे है 25 हजार ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

लूट में वांछित चल रहे है 25 हजार ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

by admin

आगरा। पिछले दिनों एत्मादपुर निवासी सुनार राजेन्द्र सिंह पुत्र रामस्वरूप के साथ हुई लूट की वारदात में वांछित चल रहा इनामी बदमाश आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। क्षेत्रीय पुलिस को यह सफलता एसओजी टीम के साथ मिली है। क्षेत्रीय पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले 25 हजार के इनामी बदमाश इंद्रजीत पुत्र विद्याराम को असलाह के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनामी बदमाश के खिलाफ कानूनी कार्यवाही को अंजाम देकर जेल भेज दिया है।

क्षेत्रीय पुलिस ने बताया कि 10 अप्रैल को सुनार राजेन्द्र सिंह खंदौली चौराहे से अपनी ज्वेलर्स की दुकान बंद करके जा रहे थे तभी मोटरसाइकिल सवार बदमाशो ने राजेन्द्र के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। इस घटना का अनावरण करते हुए तीन आरोपियों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है लेकिन इंद्रजीत फरार चल रहा था जिसकी धरपकड़ के लिए उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था।

क्षेत्रीय पुलिस ने बताया कि मुखबिर खास से शातिर बदमाश इंद्रजीत की सूचना मिली थी कि वांछित इनामी बदमाश बुढ़िया के ताल के पास बने पुल के नीचे है। इस सूचना पर एसओजी टीम के साथ पुल के नीचे घेराबन्दी की और उसे दबोच लिया गया। इस शातिर बदमाश से लूट की 750 ग्राम चांदी, देशी तमंचा और मोटरसाइकिल बरामद की है।
पुलिस ने शातिर बदमाश के खिलाफ कानूनी कार्यवाही को अंजाम देकर जेल भेज दिया है।

Related Articles

Leave a Comment