Home » मुरादाबाद मंडल के जिला अस्पताल में नर्स और डॉक्टर के बीच झड़प, मारपीट का वीडियो वायरल

मुरादाबाद मंडल के जिला अस्पताल में नर्स और डॉक्टर के बीच झड़प, मारपीट का वीडियो वायरल

by admin
Video of fight and fight between nurse and doctor in Moradabad division's district hospital goes viral

मुरादाबाद मंडल के रामपुर जिला अस्पताल में सोमवार को एक डॉक्टर और एक नर्स में तीखी झड़प हो गई। इस दौरान कहासुनी करते हुए डॉक्टर और नर्स ने एक दूसरे को तमाचा जड़ दिया। जब इस घटना की जानकारी सिटी मजिस्ट्रेट तक पहुंची तो सिटी मजिस्ट्रेट ने नर्स और डॉक्टर दोनों से इस बात को लेकर जवाब मांगा। वहीं सिटी मजिस्ट्रेट रामजी मिश्रा का कहना है कि, “मैंने उन दोनों से बात की है। वे कहते हैं कि वे तनाव में थे और ज्यादा तनाव में होने के कारण ऐसी स्थिति पैदा हुई। बहरहाल हम इसकी जांच करेंगे और दोनों से बात करेंगे।”

इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें देखा जा रहा है कि डॉक्टर और नर्स एक दूसरे से अभद्र भाषा इस्तेमाल करते हुए मारपीट पर उतर आते हैं। वीडियो के शुरुआत में कहासुनी होती है और देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ जाता है कि नर्स डॉक्टर को थप्पड़ मारने के लिए मजबूर हो जाती है जिसके बाद गुस्साए डॉक्टर ने भी नर्स पर हाथ उठा दिया। इस घटना के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया। हालांकि मौजूद अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने दोनों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।

यह घटना सोमवार रात करीब 9:30 बजे की है। किसी मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई थी और इसी बात को लेकर नर्स और डॉक्टर के बीच झड़प हुई।मरीज के तीमारदारों ने डॉक्टर से मृत्यु प्रमाण पत्र देने को कहा। आरोप है कि डॉक्टर ने वार्ड में तैनात नर्स से पहले लिखकर लाने को कहा। तीमारदार जब नर्स के पास पहुंचे तो नर्स भड़क गई। वह इमरजेंसी में पहुंची और वहां दोनों के बीच इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। दोनों के बीच गाली-गलौज हुई और फिर हाथापाई भी होने लगी।

Related Articles