Home » वन कर्मचारी का रिश्वत मांगते वीडियो वायरल, मोदी-योगी को कहे अपशब्द

वन कर्मचारी का रिश्वत मांगते वीडियो वायरल, मोदी-योगी को कहे अपशब्द

by admin
Video demanding bribe of forest worker goes viral, abuses Modi-Yogi

फिरोजाबाद। वन विभाग के एक कर्मचारी गुलशेर अहमद ने रिश्वत मांगने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी को अपशब्द बोल दिए। इसका वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग के अधिकारी कठोर कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं।वीडियो में कर्मचारी गुलशेर अहमद एक आरा मशीन के संचालक से पौने दो लाख की रिश्वत मांग रहा है।आरा मशीन के संचालक के रिश्वत नहीं देने पर गुलशेर पीएम मोदी और सीएम योगी को अपशब्द भी बोल रहा है। वीडियो का संज्ञान लेते हुए विभाग के अधिकारियों ने कर्मचारी को हटाकर मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

जिले के सिरसागंज थाना क्षेत्र का है। सोथरा रोड पर विजेंद्र सिंह की आरा मशीन है। विजेंद्र सिंह के पिता की कुछ समय पहले मौत हो गई थी। आरा मशीन का लाइसेंस अपने नाम कराने के संंबंध में वन विभाग के कर्मचारी से विजेंद्र की बात चल रही थी। इसी संबंध में कर्मचारी गुलशेर रविवार को अहमद विजेंद्र की आरा मशीन पर पहुंच गया। वहां गुलशेर ने विजेंद्र से पौने दो लाख रुपये की मांग की। विजेंद्र ने पैसे देने से मना किया तो गुलशेर उससे अभद्रता करने लगा, साथ ही उसने पीएम मोदी और सीएम योगी को अपशब्द बोलने शुरू कर दिए।

गुलशेर अहमद जब पीएम मोदी और सीएम योगी को अपशब्द बोल रहा था, तभी किसी ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामले की जानकारी होने पर वन विभाग के अधिकारियों ने गुलशेर को पद से हटाकर रेंज कार्यालय से संबद्ध कर दिया है। इस मामले में क्षेत्रीय वन अधिकारी स्वतंत्र श्रीवास्तव का कहना है कि कर्मचारी को पद से हटा दिया गया है। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट – सुनील निषाद, फिरोजाबाद

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/K7TYmtMzREv5Os7R2Lgzy8

Related Articles