दरअसल मामला थाना हरी पर्वत क्षेत्र के सुरूर मॉडल शॉप का है जहां पर कुछ नवयुवकों के साथ सुरूर मॉडल शॉप के गार्ड ने जमकर मारपीट की जिसका वीडियो बहुत जोरों से वायरल हो रहा है।
करीब 8:30 बजे दो-तीन युवक थाना हरी पर्वत स्थित सुरूर मॉडल शॉप पर शराब लेने के लिए अपनी बाइक को पार्क किया पार्क करती हुई बाइक को देख कर सुरूर मॉडल शॉप के गार्ड ने युवकों को गाली गलौज के साथ निर्देशन दिया कि बाइक यहां से हटा लो।
युवकों ने जब गार्ड को गाली देने से मना किया तो उसने अपनी दबंगई दिखाना शुरू कर दी और युवकों के साथ मारपीट शुरू कर दी।
गार्ड द्वारा युवकों के साथ मारपीट किए जाने का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर जोरो से वायरल हो रहा है जिसमें साफ तौर पर दिखाई दे रहा है गार्ड किस तरह से अपनी दबंगई दिखाते हुए नव युवकों के साथ मारपीट कर रहा है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने भी दबंग गार्ड पर कार्रवाई ना करके उल्टा युवकों को ही बंदी बना लिया और थाने ले गई।
इस पूरे मामले से एक बात तो साबित हो गई है कि दबंग मॉडल शॉप मालिक के दबंग गार्ड पर पुलिस कार्रवाई करने से कहीं ना कहीं बच रही है।