Home » प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होते ही वैश्य समाज ने भाजपा के ख़िलाफ़ खोला मोर्चा, किया ये एलान

प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होते ही वैश्य समाज ने भाजपा के ख़िलाफ़ खोला मोर्चा, किया ये एलान

by admin
Vaish Samaj opened a front against BJP as soon as the first list of candidates was released, announced this

Agra. भाजपा की पहली सूची जारी होते ही वैश्य समाज ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और भाजपा प्रत्याशियों का विरोध शुरू हो गया। वैश्य समाज भाजपा का वोट बैंक है और यही समाज इस बार के चुनाव में संगठन से खफा होता दिखाई दे रहा है। आगरा की 9 विधानसभा सीटों पर किसी भी अग्रवाल समाज के प्रत्याशी को न उतारे जाने से समाज आक्रोशित है। शनिवार को समाज के लोगों ने संजय प्लैस स्थित होटल पीएल पैलेस में प्रेसवार्ता की। समाज को तवज्जो न दिए जाने से भाजपा का विरोध करने का एलान कर दिया है और कहा कि शहर की कई सीटों पर भाजपा को हराने काम करेंगे।

शुक्रवार को शहर के अग्रवाल समाज की प्रमुख संस्था अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष मुरारीलाल मित्तल फतेहपुरिया ने भारतीय जनता पार्टी के नाम एक पत्र जारी किया है, जिसमें उन्होंने अग्रवंशियों की उपेक्षा किए जाने का आरोप लगाया है। मुरारी लाल फतेहपुरिया का कहना है कि शहर की प्रतिष्ठित संस्था अग्रवाल महासभा (आगरा) में रोष है। भाजपा द्वारा अग्रवाल समाज के लोगों को दरकिनार किया जा रहा है।

समाज के लोगों ने कहा कि भाजपा में सदैव तन, मन और धन से समर्पित समाज आज खुद को ठगा सा महसूस कर रहा है। पार्टी ने नौ सीटों में से एक पर भी अग्रवाल समाज का प्रत्याशी चुनाव मैदान में नहीं उतारा। इसे लेकर अग्रवाल समाज भाजपा को हराने का काम करेगा।

दो गुटों में बटा वैश्य समाज

अखिल भारतीय वैश्य महासभा के प्रधान महासचिव विनय अग्रवाल और भाजपा के वरिष्ठ नेता टीएन अग्रवाल ने कहा कि समाज अभिव्यक्ति तैयार करेगा भाजपा ने भले ही समाज के तवज्जो नहीं दी हो लेकिन अन्य दलों जैसे बसपा और कांग्रेस ने वैश्य समाज के ही प्रत्याशी को इस सीट पर उतारा है। इसीलिए समाज बैठकर रणनीति तैयार करेगा कि इस चुनाव में भाजपा को हराने के लिए किसको वोट दिया जाए।

वहीं दूसरी ओर वीरेन अग्रवाल और वैश्य समाज के वरिष्ठ नेता विनोद अग्रवाल दोनों ही दूसरी पार्टी से वैश्य समाज के प्रत्याशियों के समर्थन में उतर आए। एक ने कहा कि समाज को विनोद बंसल को चुनाव लड़ना चाहिए और उसे ही वोट करना चाहिए तो वहीं दूसरे ने मुरारी लाल गोयल जो बसपा से प्रत्याशी हैं, उनके समर्थन में इस चुनाव में उतरने की बात कही और उन्हीं को वोट देने की अपील की।

Related Articles