Home » 16 जनवरी से शुरू होगा वैक्सीनेशन, सीएम योगी ने कहा मास्क और दो गज की दूरी अभी भी है जरूरी

16 जनवरी से शुरू होगा वैक्सीनेशन, सीएम योगी ने कहा मास्क और दो गज की दूरी अभी भी है जरूरी

by admin
CM Yogi gives instructions for online classes from May 20, this order will not apply to basic education

देशभर में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन शुरू होने वाला है ,जिसके लिए हर प्रकार से तैयारियां शुरू कर दी गई है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में महत्वपूर्ण स्टेटमेंट दिया है। सीएम योगी ने रविवार को दिए बयान में कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में राज्य के हर व्यक्ति को टीका लगाने का सफल प्रयास किया जाएगा।

Vaccination will start from January 16, CM Yogi said mask and two yards are still necessary

रविवार को जारी किए गए एक सरकारी बयान के मुताबिक सीएम ने प्रदेश में 16 जनवरी से शुरू होने वाले कोविड टीकाकरण अभियान की समीक्षा की और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश सहित पूरा देश कोरोना के खिलाफ सफलतापूर्वक जंग लड़ रहा है। इसके साथ ही वैज्ञानिकों को भी धन्यवाद दिया। वहीं सभी कोरोना वॉरियर्स का भी अभिनंदन किया।

सीएम योगी ने देश के वैज्ञानिकों का आभार जताते हुए कहा कि भारत एकमात्र ऐसा देश है जहां कोरोना से बचाव के लिए दो टीके तैयार किए गए। वहीं सहयोग के लिए जनता का भी आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से उत्तर प्रदेश कोरोना पर विजय पाने में सफल होगा।

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना प्रोटोकॉल के बारे में अवगत कराने से भी नहीं चूके। उन्होंने प्रदेश की जनता से कोरोना प्रोटोकॉल का लगातार पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि अभी भी मास्क लगाना, दो गज दूरी बनाए रखना जरूरी है। गौरतलब है कि सोमवार यानी 11 जनवरी को कोरोना टीकाकरण अभियान का पूर्वाभ्‍यास प्रदेशभर में होना है।

Related Articles