Home » उत्तर प्रदेश में 10 मई सोमवार तक के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन

उत्तर प्रदेश में 10 मई सोमवार तक के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन

by admin

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने लॉकडाउन को 10 मई तक के लिए बढ़ा दिया है। यानी कि सोमवार सुबह 7:00 बजे तक सभी तरह की पाबंदी जारी रहेंगी और पाबंदी के दौरान सशर्त जिन्हें छूट दी गई थी वह समस्त सेवाएं जारी रहेंगी। इससे पहले योगी सरकार ने लॉकडाउन 6 मई तक के लिए बढ़ाया था।

बताते चलें कि पंचायत चुनाव की मतगणना लगभग पूरी हो जाने के बाद उत्तर प्रदेश में कम से कम 3 हफ्ते के लिए लॉकडाउन लगाए जाने की आशंका थी लेकिन अभी तक योगी सरकार ने इस मामले में कोई फैसला नहीं लिया है। हालांकि वीकेंड लॉकडाउन को लागू करने के बाद पाबंदी की समय सीमा लगातार बढ़ाई जा रही है।

योगी सरकार द्वारा लगातार बढ़ाई जा रहे लॉकडाउन की सीमा के चलते प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर रोक लगती हुई दिखाई दे रही है। प्रतिदिन आ रहे कोरोना के नए मामलों में गिरावट आई है तो वहीं स्वास्थ्य सेवाओं में भी सुधार हो रहा है।

Related Articles