Home » सर्वप्रथम सप्त दिवसीय श्री खाटू श्याम भगवत कथा के आमंत्रण को निकले प्रचार रथ, श्याम प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह

सर्वप्रथम सप्त दिवसीय श्री खाटू श्याम भगवत कथा के आमंत्रण को निकले प्रचार रथ, श्याम प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह

by pawan sharma

− 11 मार्च से कोठी मीना बाजार पर आरंभ होने जा रही है सर्वप्रथम श्री खाटू श्याम भगवत कथा
− श्री मोरवीनन्दन सेवा मंडल कर रहा है दिव्य-भव्य आयोजन, जुड़े देशभर के श्याम प्रेमी
− जीवनी मंडी स्थित श्री खाटू श्याम जी मंदिर से निकले चार प्रचार रथ, नारियल फोड़ कर रथ किये रवाना
− 5001 कलश की निकलेगी यात्रा, श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर नर्मदा शंकर पुरी जी महाराज होंगे कथा व्यास

आगरा। कलयुग के श्रीकृष्ण अवतार श्री खाटू नरेश श्याम बाबा की सर्वप्रथम भगवत कथा को दिव्यता और भव्यता प्रदान करने के लिए चार प्रचार रथ शहरभर में रवाना किये गये। श्री मोरवी नंदन सेवा मंडल द्वारा आयोजित होने जा रही भगवत कथा को लेकर श्याम प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह दिखा। जीवनी मंडी स्थित श्री खाटू श्याम जी मंदिर से सर्वप्रथम श्री खाटू श्याम सप्त दिवसीय भगवत कथा के चार प्रचार रथ रवाना किये गये। श्याम प्रेमियों ने नारियल फोड़कर प्रचार रथों को रवाना किया।

आयोजन समिति के अध्यक्ष राम अग्रवाल ने बताया कि श्री श्याम फाल्गुन मेला के अवसर पर 11 मार्च से 18 मार्च तक सर्वप्रथम श्री खाटू श्याम भगवत कथा का आयोजन कोठी मीना बाजार में किया जाएगा। प्रतिदिन दिव्य कथा का वर्णन श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर नर्मदा शंकर पुरी जी महाराज (जयपुर) के मुखारविंद से होगा।
महामंत्री अमित अग्रवाल ने बताया कि सप्त दिवसीय कथा में द्वापर युग की सबसे बड़ी घटना महाभारत में घटी थी। भीम के पौत्र को क्यों और कैसे श्रीकृष्ण ने अपना नाम दिया, बर्बरिक कैसे श्री खाटू नरेश के रूप में कलयुग के देव माने गये, इन सब का वर्णन भगवत कथा में होगा।
कथा से पूर्व 5001 कलशों को लेकर पीत परिधानों में महिलाएं निकलेंगी। इसके अलावा कथा आयोजन में प्रतिदिन भजन संध्या एवं सांस्कृतिक− संस्कारित आयोजन होंगे।
उपाध्यक्ष आलोक आर्या ने बताया कि 15 हजार से अधिक श्याम प्रेमियों के कथा श्रवण करने का अनुमान है।
आयोजन समिति द्वारा श्री खाटू श्याम जी की आरती एवं प्रसादी वितरण भी प्रचार रथ रवाना करने के बाद किया गया। प्रचार रथों के मार्ग में श्याम प्रेमियों ने पुष्प वर्षा की। चारों प्रचार रथ पूरे जिले के विभिन्न मार्गों पर श्याम प्रेमियों को भगवत कथा में आमंत्रित करने के लिए निकाले गये हैं।

इस अवसर पर अध्यक्ष राम अग्रवाल, महामंत्री अमित अग्रवाल, मनीष अग्रसेना, श्रीकांत चैहान, मुकुल चैधरी, आशीष चैहान, शिव सिंह बघेल, जीतू चैधरी, मुन्ना लाल पंडितजी, प्रांशु गोयल, तपेश अग्रवाल, सुमन गोयल, नेहा अग्रवाल, मोहिनी अग्रवाल, कर्तिका, प्रीति, मिनी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment