Home » बिना कोर्स कराए प्रतिष्ठान बंद करने पर युवतियों का हंगामा, लाखों की फ़ीस ठगने का आरोप

बिना कोर्स कराए प्रतिष्ठान बंद करने पर युवतियों का हंगामा, लाखों की फ़ीस ठगने का आरोप

by admin
Uproar of girls for closing the establishment without taking courses, accused of cheating lakhs of fees

आगरा। लेक्मी एकेडमी के खिलाफ दर्जनों पीड़ितों ने मोर्चा खोल दिया है। दरअसल आपको बताते चलें कि लेक्मी अकैडमी ने कोर्स कराने के नाम पर युवतियों से लाखों रुपए की फीस जमा करा ली। आरोप है कि लेक्मी एकेडमी के संचालक ने कोर्स न कराने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। आरोप तो यह भी है कि लेक्मी अकैडमी लाखों रुपयों की फीस जमा करा कर और ठगी करके अपने प्रतिष्ठान को बंद कर रही है।

मामला थाना हरीपर्वत थाना के अंतर्गत चर्च रोड का है जहां पर लक्मे अकैडमी के नाम से एक प्रतिष्ठान खुला हुआ है। कोर्स कराने के नाम पर कुछ समय पहले प्रतिष्ठान ने कई युवक-युवतियों से लाखों रुपए की फीस जमा करा ली थी लेकिन अभी तक युवतियों को किसी भी तरह का प्रशिक्षण नहीं दिया गया। प्रतिष्ठान बंद होने की जानकारी होते ही आगरा फिरोजाबाद सहित अन्य जिलों की युवतियों ने लेक्मी अकैडमी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और हंगामा शुरू कर दिया। युवतियों का आरोप है कि प्रतिष्ठान प्रशासन अब उन्हें न तो ऑनलाइन कोर्स करा रहा है और न ही उनकी फीस वापस की जा रही है।

युवतियों के शोर शराबे की जानकारी होते ही इलाके की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित युवतियों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है और प्रतिष्ठान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है। अब देखना होगा कि इन युवतियों को कब तक न्याय मिल पाता है।

Related Articles