Home » हरेश पचौरी हत्याकांड के मुख्य आरोपी की 25 करोड़ की संपत्ति आगरा प्रशासन ने की ज़ब्त

हरेश पचौरी हत्याकांड के मुख्य आरोपी की 25 करोड़ की संपत्ति आगरा प्रशासन ने की ज़ब्त

by admin
Agra administration seized property worth 25 crores of the main accused of Haresh Pachauri murder case

Agra. हरेश पचौरी हत्याकांड के मुख्य आरोपी विष्णु रावत के खिलाफ आगरा पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की 14 (1) के तहत की बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे के नेतृत्व में सदर पुलिस थाना क्षेत्र के शहीद नगर विष्णु रावत के आवास पर पहुँची, यहाँ पर सबसे पहले उन्होंने ढोल-नगाड़ों के साथ मुनादी कराई और फिर विष्णु रावत की विभिन्न संपत्ति को सील कर उन्हें जब्त किए जाने की कार्यवाही को अंजाम दिया।

एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि 19 दिसंबर को दिन दहाड़े सदर थाना क्षेत्र के राजपुर चुंगी इलाके में बाइक सवार लोगों ने अधिवक्ता हरेश पचौरी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्यारों ने अधिवक्ता के एक साथ कई गोली मारी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। इस घटना से क्षेत्र समाज और मृतक के परिवारजनों में काफी रोष व्याप्त था। पुलिस ने इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी विष्णु रावत और सुनील रावत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। विष्णु रावत ने प्रॉपर्टी विवाद के चलते हरेश पचौरी की हत्या कराई थी। इस हत्याकांड को शार्प शूटर सचिन कंजा ने अपने साथी के साथ अंजाम दिया था।

Agra administration seized property worth 25 crores of the main accused of Haresh Pachauri murder case

इस मामले में विष्णु रावत के खिलाफ पुलिस द्वारा गैंगस्टर के तहत भी कार्रवाई की गई थी जिसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को दी गई थी। इस रिपोर्ट पर जिलाधिकारी ने अपनी संस्तुति की पर आज 14 (1) के तहत कार्यवाही की है। विष्णु रावत की लगभग क्षेत्र कोठियों को जब किया गया है कि जिन की कीमत लगभग 25 करोड़ होगी।

Related Articles