आगरा। कोरोना को मात देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने देश मे लॉक डाउन की तो बस और ट्रेनो के साथ प्राइवेट वाहनों के पहिये भी थम गए। कई प्रदेशों में फैक्ट्री और कंपनियों में काम करने वाले मजदूर लाखों की संख्या में अपने घर जाने के लिए सड़कों पर उतर आया। ऐसे में रोडवेज बस के चालक परिचालकों के साथ अधिकारी व कर्मचारी कोरोना योद्धा के रूप में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने के लिए उतरे और लगातार कई दिनों तक सभी मजदूरों को उनके गंतव्य तक पहुँचाने का काम किया। ऐसे सभी चालक परिचालकों की सराहना और उनके उत्साहवर्धन के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन के एमडी डॉ. राज शेखर ने एक पत्र जारी किया है और संकट की इस घड़ी में सभी के द्वारा अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए सराहना की है।
उत्तर प्रदेश परिवहन के एमडी डॉ. राज शेखर ने इस पत्र में शासन की अपेक्षा के क्रम में अपर प्रबंध निदेशक, मुख्य प्रधान प्रबंधक (प्रशासन) एवं निगम मुख्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी गण, तथा समस्त क्षेत्रीय प्रबंधक, सेवा प्रबंधक, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, यातायात अधीक्षक, फोरमैन, स्टेशन इंचार्ज, यातायात निरीक्षक, वरिष्ठ कनिष्ठ लिपिक, कार्यशाला के तकनीकी कर्मचारियों, कार्यालय में कार्यरत कार्मिकों एवं सबसे महत्वपूर्ण योगदान देने वाले निगम के चालकों एवं परिचालकों का आभार जताया है कि इस कठिन समय में सभी ने जिस प्रकार अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया वह अत्यंत सराहनीय है।
मुख्य सचिव, अध्यक्ष परिवहन निगम एवं प्रमुख सचिव गृह एवं प्रमुख सचिव परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा भी विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रतिबद्धता व कर्तव्य परायणता की सराहना की गई है।