Home » डॉक्टर वाली एप्रिन पहनकर बोरियत मिटाने को बाहर घूमना पड़ा भारी, पुलिस ने भेजा जेल

डॉक्टर वाली एप्रिन पहनकर बोरियत मिटाने को बाहर घूमना पड़ा भारी, पुलिस ने भेजा जेल

by admin

आगरा। घर में बैठे-बैठे बोर हो रहे युवक ने ऐसी हरकत करने की कोशिश की जिससे उससे लगा कि वह पकड़ में नहीं आएगा और वो लॉक डाउन के दौरान शहर में घूमकर आंनद भी ले सकेगा लेकिन पुलिस की तिरछी और पैनी नजर से यह युवक बच नही पाया और पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने पूछताछ की तो सारा भेद खुल गया। लॉक डाउन के दौरान इस तरह की हरकत देखकर पुलिस ने कोई दरियादिली नही दिखाई और कानूनी कार्यवाही कर युवक को जेल भेज दिया।

मामला लोहामंडी क्षेत्र के नौबस्ता चौराहे का है। पुलिस बेवजह बाहर घूमने वालों की चेकिंग कर रही थी। इसी बीच एक व्यक्ति एप्रिन पहनकर जाते दिखा। उसके हावभाव देखकर पुलिस को शक हुआ तो उसे रोक लिया। व्यक्ति पहले खुद को डॉक्टर बताने लगा। पुलिस ने तैनाती के बारे में पूछा तो अटक गया। पुलिस ने सख्ती दिखाई तो फिर युवक खुद को एक अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ बताने लगा। युवक के इतना करने पर ही पुलिस समझ गयी और पुलिस ने उसे बैठकर सख्ती से पूछना शुरू कर दिया।

युवक टूट गया और उसने अपना नाम भूपेंद्र बताया जो एमएम गेट क्षेत्र का रहने वाला है। युवक ने बताया कि पत्नी एक निजी अस्पताल में नर्स है। उसी का एप्रिन पहनकर बाहर घूमने के लिए निकल आया था। इंस्पेक्टर लोहामंडी नरेन्द्र कुमार शर्मा के अनुसार आरोपित के खिलाफ लॉक डाउन के उल्लंघन और अपनी पहचान छिपाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।

Related Articles