Home » यूपी मेयर कॉउंसिल 2018 के अध्यक्ष बने आगरा के महापौर नवीन जैन

यूपी मेयर कॉउंसिल 2018 के अध्यक्ष बने आगरा के महापौर नवीन जैन

by admin

आगरा। मंगलवार को लखनऊ में उ०प्र० मेयर कॉउंसिल के चुनाव सम्पन्न हुए। इस चुनाव में आगरा मेयर नवीन जैन निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए। सर्वसम्मति से मेयर नवीन जैन को कार्यकारिणी चुने जाने का अधिकार दिया गया जिसके बाद मेयर नवीन जैन ने यूपी मेयर कॉउंसिल के बाकी कार्यकारिणी पदाधिकारियों का चयन किया।

यूपी मेयर कॉउंसिल 2018 के यह चुनाव लखनऊ में चुनाव अधिकारी ऋषिकेश उपाध्याय, पर्यवेक्षक अलीगढ़ के पूर्व मेयर आशुतोष वार्ष्णेय और राष्ट्रीय मेयर कॉउंसिल के कार्यालय मंत्री मनोज गुप्ता की देखरेख में सम्पन्न हुआ। चुनाव की प्रक्रिया मंगलवार दोपहर 2 बजे शुरू हुई जिसमें पहले चरण में नामांकन हुए। अध्यक्ष पद के लिए एकमात्र नामांकन नवीन जैन का ही आया। 4 बजे परिणाम घोषित हुए जिसमें यूपी मेयर कॉउंसिल के अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से सभी मेयरों ने आगरा मेयर नवीन जैन के नाम पर मुहर लगाई और नवीन जैन को यूपी मेयर कॉउंसिल का अध्यक्ष घोषित किया गया।

मेयर नवीन जैन को यूपी मेयर कॉउंसिल 2018 का निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने पर सभी ने मेयर नवीन जैन को कॉउंसिल के बाकी कार्यकारिणी पदाधिकारियों को चुने जाने का अधिकार दिया जिसके बाद मेयर नवीन जैन ने अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए यूपी मेयर कॉउंसिल के बाकी कार्यकारिणी पदों के लिए सभी मेयरों को नामित किया।

चुनाव के अंत में सभी मेयरों ने मिलकर कॉउंसिल अध्यक्ष नवीन जैन का साफ़ा बांधकर और अयोध्या राम मंदिर की प्रतिकृति भेंटकर उनका अभिनंदन किया।

यूपी मेयर कॉउंसिल 2018 में चुने गए सभी पदाधिकारियों के नाम इस प्रकार हैं –

अध्यक्ष – नवीन जैन
महामंत्री – अभिलाषा अग्रवाल, ऋषिकेश उपाध्याय
वरिष्ठ उपाध्यक्ष – प्रमिला पाण्डेय
उपाध्यक्ष – संजीव बालिया, मुकेश आर्य बंधु
कोषाध्यक्ष – सीताराम जायसवाल
सरंक्षक – विनोद अग्रवाल
मंत्री – नूतन राठौर
सदस्य – संयुक्ता भाटिया, उमेश गौतम

Related Articles

Leave a Comment