आगरा। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट की तिथि घोषित।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट की तिथि की घोषणा कर दी है। यह नौ जून को घोषित किया जाएगा। दोपहर साढ़े 12 बजे इसकी घोषणा की जाएगी। करीब 47 लाख विद्यार्थियों को इसका बेसब्री से इंतजार था।
यूपी बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in (यूपीएमएसपी.ईडीयू.इन) पर चेक किए जा सकते हैंं। इसके अलावा छात्रों को अपने रोल नंबर की मदद से अपनी माक्र्सशीट डाउनलोड करनी होगी।
47 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने दी परीक्षा
अधिकारी ने बताया कि कक्षा 10 की परीक्षा 24 मार्च से 13 अप्रैल तक हुई थी। कक्षा 12 की परीक्षा 24 मार्च से शुरू होकर 13 अप्रैल को समाप्त हुई थी। कुल 51,92,689 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, पर 47,75,749 छात्र ही परीक्षा में शामिल हुए। यूपी के 271 केंद्रों पर कक्षा 10 और कक्षा 12 के परीक्षार्थियों की 2.25 करोड़ से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन बोर्ड ने पूरा कर लिया है।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF