आगरा। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा देने वाले लाखों छात्रों को अभी परिणाम के लिए और इंतजार करना होगा।
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा देने वाले लाखों छात्रों को अभी परिणाम के लिए और इंतजार करना होगा। बीते दिन तक यह कयास लगाए जा रहे थे कि यूपी बोर्ड की परीक्षा का परिणाम 9 जून तक आ सकता है लेकिन उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग ने इस पर स्थिति साफ करते हुए कहा कि यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम की तारीख और समय के विषय में अभी तक कोई और सही जानकारी नहीं दी गई है।
सेकेंडरी एजुकेशन की एडिशनल चीफ सेक्रेटरी आराधना शुक्ला ने कहा कि डीजे परिणाम की तारीखों का ऑफिस वाली ऐलान अभी तक बोर्ड की तरफ से नहीं किया गया है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर ही परिणाम से संबंधि कोई घोषणा या जानकारी दी जाएगी। परिणाम घोषित होने के बाद बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट छात्रों का पूरा परिणाम उपलब्ध होगा।
यूपी बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर चेक किए जा सकते हैंं। इसके अलावा छात्रों को अपने रोलनंबर की मदद से अपनी मार्कशीट डाउनलोड करनी होगी।
47 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने दी परीक्षा
अधिकारी ने बताया कि कक्षा 10 की परीक्षा 24 मार्च से 13 अप्रैल तक हुई थी। कक्षा 12 की परीक्षा 24 मार्च से शुरू होकर 13 अप्रैल को समाप्त हुई थी। कुल 51,92,689 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, पर 47,75,749 छात्र ही परीक्षा में शामिल हुए। यूपी के 271 केंद्रों पर कक्षा 10 और कक्षा 12 के परीक्षार्थियों की 2.25 करोड़ से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन बोर्ड ने पूरा कर लिया है।