Home » यूपी एटीएस को बड़ी सफलता, आगरा से 6 बांग्लादेशी गिरफ़्तार

यूपी एटीएस को बड़ी सफलता, आगरा से 6 बांग्लादेशी गिरफ़्तार

by pawan sharma

आगरा। उत्तर प्रदेश एटीएस को आगरा से बड़ी सफलता हाथ लगी है। यूपी एटीएस ने आगरा कैंट स्टेशन पर केरल एक्सप्रेस से 6 बंगलादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है जो भारत में अवैध रूप से रह रहे थे और भारत छोड़कर भागने की फिराक में थे। एटीएस इन बांग्लादेशियों को गिरफ्तार कर तुरंत लखनऊ ले गयी जहाँ इनसे पूछताछ करने के बाद कानूनी कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। यूपी एटीएस ने 26 मई को छह संदिग्धों को आगरा रेलवे स्टेशन से पकड़कर पूछताछ की तो पता चला कि वे बांग्लादेशी नागरिक हैं जो भारत में फर्जी कागजातों के आधार पर अवैध रूप से रह रहे हैं।

बताया जाता है कि पकड़े गए बांग्लादेशियों से पाकितानी सिमकार्ड और भारतीय आधार कार्ड बरामद के साथ एक आरोपी से इलेक्ट्रिक तार काटने वाला कटर भी बरामद किया गया है।

पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान हबीबुर रहमान पुत्र वहाब अली, निवासी मंझपुरा, पो-बीरमोहन, थाना कलकेनी, जिला मदारीपुर, बांग्लादेश, जाकिर हुसैन, उर्फ रोमी पुत्र दुलाल, निवासी ग्राम अराईहजर, पोस्ट-बलियापाड़ा, थाना रूपगंज, जनपद नारायणगंज, बांग्लादेश, मो.काबिल पुत्र अब्दुल सुभान, निवासी बसनेया, थाना खानसामा, बांग्लादेश, कमालुद्दीन पुत्र जमशेद अली, निवासी उसमानी नगर, जनपद सिलेट, ताईजुल इस्लाम पुत्र कालू मियां, निवासी, पुरुरा, लिटोन विश्वास, उर्फ लिटन मियां पुत्र मुबीश अलाम, निवासी बिलासपुर थाना व पोस्ट जायेदीप पुर बांग्लादेश के रूप में हुई है।

एटीएस के मुताबिक यह कई वर्षों से अवैध रूप तमिलनाडु के त्रिपुर में रह रहे थे और अपनी पहचान छुपाने के लिए भारतीय आधार कार्ड भी बनवा लिया था और त्रिपुर की कपड़ा फैक्ट्री में काम कर रहे थे। सुरक्षा एजेंसियों के दबाव बढ़ने पर सभी भारत से पाकिस्तान भागने की फिराक में थे।

एटीएस के मुताबिक डाटा एनालिसिस से यह पता लगाया कि इनका राजस्थान और पंजाब के पाकिस्तान बॉर्डर पर इनका मूवमेंट था। अभी तक पूछताछ में इन्होंने बताया है कि पाकिस्तान जाने के लिए वे तार-बाड़ पार करने की कोशिश कर चुके है लेकिन सफल नहीं हुए। पाकिस्तान स्थित इनके सहयोगियों ने इलेक्ट्रिक टेस्टर से लेकर बिजली चेक कर प्रवेश करने को कहा था। इनके सामान में चार टेस्टर भी बरामद हुए हैं।

Related Articles

Leave a Comment