Agra. आगरा जिले में वन विभाग का एक अनोखा कारनामा सामने आया है। वन विभाग के अधिकारियों की ओर से वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस मुकदमे में 9 लोग नामजद हैं और इन 9 लोगों में एक मृतक भी शामिल है। वन विभाग की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमे को लेकर मृतक के परिजनों में खासा रोष व्याप्त है तो वहीं ग्रामीणों ने वन विभाग की इस कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए हैं।
मामला थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव मनोना का है। पिछले दिनों स्थानीय प्रशासन और वन विभाग के अधिकारियों ने गांव मनोना में आरक्षित वन ब्लॉक की संयुक्त पैमाइश वन विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारियों ने की थी। इस पैमाइश के दौरान खसरा नंबर 826 जो कि वन ब्लॉक के रूप में आरक्षित है उस पर अवैध रूप से निर्माण को रखा है, 8 लोगों ने वन विभाग की इस भूमि पर अवैध रूप से निर्माण कर लिया था। इस पर कार्रवाई करते हुए वन विभाग के अधिकारियों ने अवैध रूप से निर्माण करने वाले ग्रामीणों पर मुकदमा दर्ज कराया इस मुकदमे में वन विभाग ने मृतक किताब सिंह को भी नामजद कर दिया।
वन विभाग की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमे में भागीरथ उर्फ टुंडा, निहाल सिंह, जहान सिंह, किताब सिंह, सत्यवीर सुभाष, 19 का और रोशन शामिल है। बताया जाता है कि किताब सिंह की 20 वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी है और तीन साल पहले उनकी पत्नी ने भी दम तोड़ दिया। मृतक किताब सिंह पर वन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण जो नामजद मुकदमा दर्ज कराया, उसको लेकर परिजनों में खासा रोष व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि जो लोग जीवित हैं और जिन्होंने अवैध कब्जा किया है उन पर तो मुकदमा बनता भी है लेकिन मृतक को वन विभाग के अधिकारी कैसे नामजद कर सकते हैं। फिलहाल वन विभाग के अधिकारी इस मामले पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है और जांच पड़ताल के बाद ही कुछ स्थिति स्पष्ट होने की बात कह रहे हैं।