Home » Union Budget 2023 : कांग्रेस ने बजट को बताया निराशाजनक और जनता की अपेक्षाओं के विपरीत

Union Budget 2023 : कांग्रेस ने बजट को बताया निराशाजनक और जनता की अपेक्षाओं के विपरीत

by admin

Agra. मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट आज पेश हो गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज सदन में आम बजट को पेश किया। आम बजट को विपक्ष के लोगों ने भी देखा और बजट पेश हो जाने के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जमकर हमला भी बोला। कांग्रेस प्रवक्ता हाजी जमील उद्दीन कुरैशी ने तो इसे आम व्यक्ति और किसान विरोधी बजट बताया। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि ‘बजट के बहाने गरीबों और किसानों से मजाक किया गया है।’

कांग्रेस प्रवक्ता हाजी जमील उद्दीन कुरैशी ने कहा कि यह सरकार ने जो बजट पेश किया है वह निराशाजनक और जनता की अपेक्षाओं के विपरीत है। इस बजट में समाज के किसी भी वर्ग विशेषकर मध्यम वर्ग, गरीब, नौजवानों और किसानों के लिए कुछ भी नहीं है। महिलाओं को सम्मान पत्र देने की योजना है लेकिन वह भी योजना महिलाओं से उनकी जमा पूंजी निकलवाने की है। कॉमन मैन के हितों को कोसों दूर रखा गया है। ऐसा लगता है कि सरकार ने इस बजट को पेश करके गरीबों और किसानों के साथ मजाक किया हो।

महंगाई-बेरोजगारी पर कोई बात नहीं

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक कुमार का कहना था कि शुरू से लेकर अंत तक देख लीजिए। इस बजट में कॉमन मैन और किसानों के लिए कुछ नहीं है। देश में बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है। ना ही तो महंगाई को काबू करने के लिए कोई ठोस योजना लाई गई और ना ही बेरोजगारी को दूर करने पर कोई बात हुई। इन दोनों समस्याओं से देश जूझ रहा है लेकिन इन्हीं समस्याओं की अनदेखी इस बजट में की गई है। अपने आप को किसानों की हितेषी बताने वाली सरकार ने कृषि संयंत्र के दाम बढ़ा दिए और किसानों के लिए कोई योजना तक नहीं दी। अपनी सरकार की साख बचाने के लिए इस तरह का लोक लुभावन बजट पेश कर दिया है जो आम व्यक्ति की सोच से परे है।

Related Articles

Leave a Comment