Agra. लगातार कोरोनावायरस के बढते मामलों को लेकर आगरा बार एसोसिएशन ने दीवानी में अघोषित लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है। इस ऐलान के बाद आगरा बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं द्वारा दीवानी में समान कार्य से दूरी बनाते हुए चुनिंदा कामों को अंजाम दें रहे हैं। यह अघोषित लॉकडाउन 5 अप्रैल से शुरू हुआ है जो 9 अप्रैल तक रहेगा। आगरा बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि कोरोनावायरस की दूसरी चीन को तोड़ने के लिए दीवानी परिसर में प्रतिदिन सैनिटाइजेशन का कार्य किया जाए।
अपने मुकदमों में सुनवाई को लेकर प्रतिदिन हजारों लोग दीवानी पहुंचे हैं। दीवानी परिसर में प्रवेश करने से पहले मास्क पहनना अनिवार्य है लेकिन इसके बावजूद दीवानी परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ जाती हैं जो कोरोना संक्रमण का मुख्य कारण है। अपने मुकदमों में सुनवाई के लिए दीवानी में आने वाले लोगों की लापरवाही देख आगरा बार एसोसिएशन ने बैठक कर स्वयं निर्णय लिया है कि वह 5 अप्रैल से 9 अप्रैल तक दीवानी परिसर में सामान्य कार्य को अंजाम नहीं देंगे लेकिन जो जरूरी काम होंगे जैसे किसी की बेल कराना, व अन्य जरूरी कार्य को अंजाम देंगे जिससे सामान्य कार्य के लिए आने वाले लोगों की भीड़ दीवानी परिसर में एकत्रित ना हो। दीवानी परिसर में आने वाले सभी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क अवश्य लगाए जाने की अपील बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने की है।
फिलहाल इस अघोषित लॉकडाउन की सूचना आगरा बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सभी को दे दी है जिससें आम व्यक्ति कोरोना के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए सामान्य कार्यों के लिए दीवानी ना पहुंचे। अगर कोरोना की चैन नहीं टूटी और इसमें बढ़ावा हुआ तो 9 तारीख के बाद इस अघोषित लॉकडाउन को बढ़ाया जा सकता है।