Home » आगरा सहित 4 जिलों में ऑपरेशन प्रहार के तहत भूमाफिया-गैंगस्टर पर हुई कड़ी कार्यवाई

आगरा सहित 4 जिलों में ऑपरेशन प्रहार के तहत भूमाफिया-गैंगस्टर पर हुई कड़ी कार्यवाई

by admin
Under the Operation Poke in 4 districts including Agra,

Agra. भू माफियाओं, गैंगेस्टर और शातिर अपराधियों के लिए ऑपेरशन प्रहार काल बना हुआ है। इस ऑपेरशन के तहत आगरा रेंज आईजी नवीन अरोरा के नेतृत्व में 8 बड़े भूमाफियाओं व संगठित अपराध करने वाले गैंगस्टर पर कार्यवाही की गई और उनकी संपत्तियों को जब्त किया गया। जिनकी कीमत 49.40 करोड़ रुपये है तो वहीं 1761 वांछित अपराधियों को इस ऑपरेशन प्रहार माह के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है। आगरा रेंज में ऑपेरशन प्रहार के तहत की गई कार्यवाही को लेकर आईजी रेंज नवीन अरोरा ने प्रेसवार्ता की और पूरी जानकारी दी।

भू माफियाओं, गैंगेस्टर और शातिर अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए आईजी आगरा नवीन अरोरा ने आगरा रेंज में ऑपेरशन प्रहार शुरू किया। यह अभियान 15 मई से 15 जून तक मथुरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद और आगरा के जिलों में चलाया गया। चारों जिलों में एसएसपी के सहयोग से चलाए गए ऑपरेशन प्रहार के तहत बड़े भूमाफियाओं और गैंगस्टर की संपत्तियों को जब्त करने, बड़े अपराधियों व गैंग पर गैंगस्टर की कार्यवाही, पुरुस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी शामिल था।

आगरा रेंज आईजी नवीन अरोरा ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि इस अभियान के तहत रेंज के चारों जिलों में भू माफियाओं एवं गैंगेस्टर पर कार्रवाई करते हुए उनकी संपत्तियों सील कर जब्त किया गयी जिसकी कीमत लगभग 49.40 करोड़ रुपये की है। इस एक महीने के अंदर ऑपेरशन प्रहार के तहत पंचायत चुनाव को प्रभावित करने वालों पर की गयी कड़ी कार्रवाई की गई। पंचायत चुनाव में जहाँ मतपेटियों को लूटने वाले व दंगा कराने वाले लोग थे, उन पर NSA के तहत कार्यवाही की गई है। जगनेर, फतेहाबाद और फ़िरोज़ाबाद में मतपेटिका लूटी गई थी। इन चारों जिलों में ऐसे अपराधियों को चिन्हित किया गया और उन पर NSA की कार्रवाई की गई।

ऑपेरशन प्रहार के तहत चारों जिले में गैंगेस्टर के तहत 10 मुक़दमे दर्ज किए गए है जिनके अंतर्गत 61 लोगों पर गैंगेस्टर में कार्रवाई की गई है। महिलाओं के प्रति आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले जैसे छेड़खानी, मारपीट, पीछा करके परेशान करना, अन्य मामलों में ऐसे 68 अपराधियों को चिन्हित किया गया और उन पर गुंडा एक्ट में की कार्यवाही की गई।

इस अभियान के तहत उन अपराधियों को भी पकड़ा गया जिन पर इनाम घोषित था। चारों जिलों से ऐसे 58 अपराधी पकड़े गए है। यह सभी 2008 से 2012 के बीच के है। इनमें से 10 ऐसे शातिर अपराधी थे जिन पर 25 हजार से अधिक का इनाम था और 48 अपराधियों पर 25 हजार से कम का इनाम था सभी को जेल भेजा गया।

ऑपरेशन प्रहार अभियान के तहत 87 हिस्ट्रीशीट नई खोली गयीं है। आईजी नवीन अरोरा ने बताया कि ऐसे शातिर अपराधी थे जिन पर शिकंजा कसना जरूरी था। इनकी हिस्ट्रीशीट खोलकर सख्त कार्यवाही की गई है और 250 ऐसे हिस्ट्रीशीटर पर कार्रवाई की गई है जो किसी ना किसी अपराध में संलग्न थे। इन अपराधियों से एक प्रपत्र भरवाए गए है कि वह 1 साल तक अपने आचरण को सही रखेंगे।

11 नए गैंग रजिस्टर्ड की गए हैं जो जिले से लेकर स्टेट और इंटरस्टेट के गैंग है। इनमें 71 अपराधियों को कुर्क किया गया है। इस एक महीने में 21 अपराधियों को पकड़ा गया है जिसमें चार गैंग लीडर और 17 विभिन्न गैंग के सदस्य हैं। इस 1 महीने के अंदर विभिन्न अपराधों से जुड़ी हुई विवेचना को विवेचकों ने खत्म किया है ऐसे लगभग 4800 विवेचनाये थी जो एक बड़ी उपलब्धि है। इसमें 114 विवेचना एसआर से जुड़ी हुई थी जो डकैती मर्डर अपहरण और गैंगस्टर से संबंधित थी। 1761 वांछित अपराधियों को इस ऑपरेशन प्रहार माह के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है।

Related Articles