आगरा। रकाबगंज थाना क्षेत्र के बिजलीघर इलाके में उस समय अफरातफरी और चीख-पुकार का माहौल देखा गया। जब एक बेकाबू ट्रक ने कई ऑटो और बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया। घटनाक्रम रविवार सुबह का है।
रविवार की सुबह रकाबगंज थाना क्षेत्र के बिजलीघर इलाके में एक बेकाबू ट्रक मौत बन के सड़क पर दौड़ रहा था। यह ट्रक बिजलीघर चौराहे से छीपीटोला की ओर जा रहा था। जब लोग मोटरसाइकिल और ऑटो से अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे। तभी इस बेकाबू ट्रक ने बिजलीघर चौराहे के पास आतंक मचा दिया और कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया।अचानक इस बेकाबू ट्रक ने सड़क पर दौड़ते कई ऑटो और मोटरसाइकिलों को अपनी चपेट में ले लिया। आनन-फानन में अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। बेकाबू ट्रक ने कई विद्युत पोलों को तोड़ दिया। स्ट्रीट लाइटों को तोड़ दिया और कई मोटरसाइकिल को छतिग्रस्त भी कर दिया। इसमें कई लोगों की जान जा सकती थी। हालांकि इस पूरे घटनाक्रम में कोई जनहानि नहीं हुई है। आधा दर्जन लोगों के मामूली चोटें आई हैं।
घटनाक्रम की जानकारी होते ही दुकानदारों और पुलिस के सहयोग से ट्रक को रोक लिया गया है। मगर मौका पाते ही ट्रक चालक फरार हो गया है। पुलिस आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही में जुट गई है।