Agra. गोवर्धन के पावन पर्व के अवसर पर आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया, जब स्टेशन पर लावारिस बैग पड़े हुए मिले। कई घंटे बीत जाने के बाद भी जब इन बैगों को किसी रेल यात्री ने नहीं उठाया तो इसकी सूचना इसकी जानकारी तुरंत आरपीएफ और जीआरपी को दी। घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ मौके पर पहुँच गयी। लावारिस बैग मिलने पर डॉग स्क्वायड और बीडीएस टीम को भी मौके पर बुला लिया गया। मौके पर पहुंची बीडीएस टीम ने बैग की जांच पड़ताल की।
बैग से निकले कपड़े और सामान
विस्फोटक जैसी वस्तुएं न होने पर बीडीएस और डॉग स्क्वायड की टीम ने संतुष्ट होने के बाद बैग को खोला। बैग में यात्रियों के कपड़े खानपान व अन्य वस्तुएं मिली। किसी भी तरह का विस्फोटक पदार्थ न मिलने से जीआरपी आरपीएफ के साथ-साथ डॉग स्क्वायड और बीडीएस की टीम ने राहत की सांस ली। इसके बाद आरपीएफ ने इन बैगों को अपने कब्जे में ले लिया।
यात्री के छूट गए थे बैग
लोगों से पूछताछ में पता चला कि सुबह एक यात्री अपने परिवार के साथ जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस से अपने गंतव्य के लिए जा रहा था। उसने परिवार के साथ था जल्दी-जल्दी सामान चढ़ाया लेकिन उसका कुछ बैग छूट गए और ट्रेन रवाना हो गई जिसके कारण यह है कि स्टेशन पर लावारिस पड़े रहे।
सीसीटीवी फुटेज भी किए गए चेक
लावारिस बैग मिलने की सूचना को गंभीरता से लेते हुए आरपीएफ ने स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी चेक की। सीसीटीवी फुटेज में यात्री के सामान छूटने की पुष्टि हुई। किसी तरह का विस्फोटक न मिलने से राहत मिली। यात्री का कांटेक्ट नंबर मिलने पर आरपीएफ अधिकारियों ने उसे सूचित करने को कहा है।