आगरा जनपद के थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत भदरौली मार्ग पर कुकथरी गांव के पास दो बाइकों में आमने सामने से भिड़ंत हो गई। बाइकों पर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक महिला सहित बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार पिनाहट थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार शाम को सुखीपुरा गांव निवासी होशियार सिह पुत्र भागीरथ उम्र करीब 25 बर्ष, बटेश्वर में अपने मामा के यहां बहन की शादी का कार्ड देने जा रहा था, क्षेत्र के ही क्योरी ऊपरीपुरा गांव निवासी ओमबीर सिह पुत्र प्रेमसिह उम्र करीब 26 वर्ष अपनी बहन नर्मदा व भांजी नीतू के साथ इटावा से वापस घर लौट रहा था। पिनाहट के भदरौली मार्ग कुकथरी गांव के पास दोनो की बाइकें तेजगति से आमने सामने से भिडं गई। बाइकों की भिड़ंत इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और बाइक सवार युवक होशियार सिह व ओमबीर की मौके पर ही मौत हो गई। वही बाइक पर सवार महिला नर्मदा एवं बच्ची नीतू गंभीर रूप से घायल हो गई। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण एकत्रित हो गए तत्काल उन्हें स्थानीय पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवकों की पहचान कर परिजनों को सूचना दी। घायल महिला और बच्ची को इलाज के लिए सीएचसी केंद्र पिनाहट भर्ती कराया। मृतक दोनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने मौके पर विधिक कार्रवाई की है। दोनों मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है।
रिपोर्ट – नीरज परिहार, आगरा देहात