Home » ट्रैक्टर ट्रॉली को ठीक करते समय दो युवक दबे, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

ट्रैक्टर ट्रॉली को ठीक करते समय दो युवक दबे, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

by admin
Two youths buried while fixing tractor trolley, one died, the other seriously injured

आगरा। थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव बगुला की ठार झोरियन में ट्रैक्टर ट्रॉली का प्रेशर ठीक करते समय अचानक हादसा हो गया। ट्रॉली के बीच में दो युवक दब गए जिसमें एक की मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।

जानकारी के अनुसार होतम सिंह पुत्र रामस्वरूप उम्र करीब 26 वर्ष निवासी बगुला की थार झोरियन थाना पिनाहट मंगलवार की रात को अपने साथी संजू के साथ ट्रैक्टर ट्रॉली का प्रेशर खराब हो जाने के कारण प्रेशर को ठीक कर रहे थे। तभी ट्रैक्टर ट्रॉली के प्रेशर को चेक करते समय प्रेशर अचानक लीक हो गया और ट्रॉली धड़ाम से दोनों युवकों के ऊपर गिर गई जिसमें बीच में फंसने से युवक होतम की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं दूसरा युवक संजू गंभीर रूप से घायल हो गया।

चीख-पुकार सुनकर परिजन और ग्रामीण एकत्रित हो गए। तत्काल ट्रैक्टर ट्रॉली में फंसे दोनों लोगों को बाहर निकाला। घायल संजू को तत्काल इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया जहां चिकित्सक द्वारा घायल का प्राथमिक उपचार किया गया तो वहीं बुधवार को युवक होतम की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। हादसे में हुई युवक की मौत से दीपावली त्योहार की खुशियां मातम में बदल गई है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Related Articles