Home » भीड़ भरी बस में पर्स चोरी करते दो महिला गिरफ़्तार, एक तस्कर भी पकड़ा

भीड़ भरी बस में पर्स चोरी करते दो महिला गिरफ़्तार, एक तस्कर भी पकड़ा

by pawan sharma

आगरा। चोरी व छिनैती की वारदातों को अंजाम देने वाले महिलाओं के गिरोह की दो शातिर महिलाओं को चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए रंगे हाथ लोगों ने पकड़ लिया। लोगों ने इसकी सूचना तुरंत क्षेत्रीय पुलिस को दी। मौके पर पहुँची रकाबगंज पुलिस ने दोनों शातिर महिलाओं को हिरासत में लिया और दोनों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही को अंजाम देकर जेल भेज दिया। महिला चोरों के खिलाफ हिमांशु श्रीवास्तव पुत्र धर्मेंद्र श्रीवास्तव ने मुकदमा दर्ज कराया है।

पीड़ित हिमांशु श्रीवास्तव का कहना है कि वो अपनी बहन को बस में बैठा रहे थे। भीड़भाड़ होने के कारण धक्का मुक्की हो रही थी तभी पीछे से शातिर महिला ने उनका पर्स निकाल लिया। पर्स निकलते ही उन्होंने उस महिला को पकड़ लिया। लोगों ने पूछताछ की तो उसकी एक साथी महिला को भी पकड़ लिया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

रकाबगंज पुलिस ने बताया कि लोगों ने चोरी करते हुए चांदनी पत्नी जीतू निवासी राजीव टॉकीज थाना शाहगंज और लक्ष्मी पत्नी आनंद निवासी राजीव टॉकीज थाना शाहगंज को पकड़ा है। दोनों के खिलाफ मिली तहरीर पर कानूनी कार्यवाही की गई है। शातिर महिला चोर भीड़भाड़ इलाके और बसों में भीड़ होने के दौरान चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करती है। इनके पास से एक लेदर का पर्स और 615 रुपए नगद बरामद किए है।

रकाबगंज पुलिस को दूसरी बड़ी सफलता वाहन चेकिंग के दौरान मिली। इस चेकिंग के दौरान पुलिस ने नशीले व प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी करने वाले शातिर तस्कर रोहित पुत्र दिलीप निवासी काजीपाड़ा थाना रकाबगंज को गिरफ्तार किया है। इसके पास से नशीला पाउडर भी बरामद हुआ है। शातिर तस्कर के खिलाफ कानूनी कार्यवाही को अंजाम देकर जेल भेज दिया है।

रकाबगंज पुलिस का कहना है कि चेकिंग के दौरान रोहित को रोका गया तो उसने भागने की कोशिश की। तभी उसे पकड़ने पर जमा तलाशी ली तो उसके पास 300 ग्राम नशीला पाउडर निकला।
पुलिस ने नशीले पाउडर के तस्कर के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि इनके जेल जाने से अपराध पर अंकुश लगेगा।

Related Articles

Leave a Comment